ओ मेरी माँ ओ मेरी माँ | O Meri Maa Bhajan Lyrics :->यह सुंदर mata bhajan भक्ति भावना को बढ़ाने वाला है | यह भजन भगवान के श्री चरणों के प्रति preeti पैदा करने के लिए है| कृपया ऐसे भजन के अपने अपने परिवार और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें धन्यवाद|
ओ मेरी माँ ओ मेरी माँ | O Meri Maa Bhajan Lyrics
ओ मेरी माँ, ओ मेरी माँ,
ओ मेरी माँ, ओ मेरी माँ,
तुम्हारे दर पे रोज आयेंगे
स्वीकार है हमें
ओ मेरी माँ, ओ मेरी माँ,
ओ मेरी माँ, ओ मेरी माँ।
घोर अँधेरा है माँ सुना ये जीवन
तेरी कृपा से माँ सुलझे सब उलझन
ओ मेरी माँ, ओ मेरी माँ,
ओ मेरी माँ, ओ मेरी माँ।
तुम्हारे दर पे शीश झुकायेंगे
अधिकार है हमें
ओ मेरी माँ, ओ मेरी माँ,
ओ मेरी माँ, ओ मेरी माँ।
माँ की ममता को कभी भुलाना पाएंगे
बैठ के चरणों में महिमा गायेंगे
ओ मेरी माँ, ओ मेरी माँ,
ओ मेरी माँ, ओ मेरी माँ।
ओ मेरी माँ, ओ मेरी माँ,
ओ मेरी माँ, ओ मेरी माँ,
तुम्हारे दर पे रोज आयेंगे
स्वीकार है हमें
ओ मेरी माँ, ओ मेरी माँ,
ओ मेरी माँ, ओ मेरी माँ।