Skip to content
Home » मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे | Mera Koi Na Sahara Bin Tere Lyrics

मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे | Mera Koi Na Sahara Bin Tere Lyrics

bhajan

मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे | Mera Koi Na Sahara Bin Tere Lyrics :->यह सुंदर vishnu bhajan भक्ति भावना को बढ़ाने वाला है | यह भजन भगवान के श्री चरणों के प्रति preeti पैदा करने के लिए  है| कृपया ऐसे भजन के अपने  अपने परिवार और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें धन्यवाद

मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे | Mera Koi Na Sahara Bin Tere Lyrics

मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे
गुरु देव साँवरिया मेरे
गुरु देव साँवरिया मेरे
गुरु देव साँवरिया मेरे
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे
गुरुदेव साँवरिया मेरे||

तेरे बिना मेरा है कौन यहाँ
प्रभु तुम्हे छोड़ मैं जाऊं कहाँ
मैं तो आन पड़ा हूँ दर तेरे
गुरु देव साँवरिया मेरे
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे
गुरुदेव साँवरिया मेरे||

मैंने जन्म लिया जग में आया
तेरी कृपा से ये नर तन पाया
तूने किये उपकार घनेरे
गुरु देव साँवरिया मेरे
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे
गुरुदेव साँवरिया मेरे||

मेरे नैनां कब से तरस रहे
सावन भादों हैं बरस रहे
अब छाए घनघोर अँधेरे
गुरु देव साँवरिया मेरे
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे
गुरुदेव साँवरिया मेरे||

प्रभु आ जाओ प्रभु आ जाओ
अब और ना मुझको तरसाओं
काटो मैं मरण के फेरे
गुरु देव साँवरिया मेरे
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे
गुरुदेव साँवरिया मेरे||

जिस दिन से दुनियाँ में आया
मैंने पल भर चैन नहीं पाया
सहे कष्ट पे कष्ट घनेरे
गुरु देव साँवरिया मेरे
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे
गुरुदेव साँवरिया मेरे||

मेरा सच्चा मार्ग छूट गया
मुझे पाँच लुटेरों ने लूट लिया
मैंने जतन किये बहुतेरे
गुरु देव साँवरिया मेरे
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे
गुरुदेव साँवरिया मेरे||

मेरे सारे सहारे छूट गए
तुम भी गुरु मुझसे रूठ गए
आओ करने दूर अँधेरे
गुरु देव साँवरिया मेरे
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे
गुरुदेव साँवरिया मेरे||

मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे
गुरु देव साँवरिया मेरे
गुरु देव साँवरिया मेरे
गुरु देव साँवरिया मेरे
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे
गुरुदेव साँवरिया मेरे||

Read Also

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!