दोस्तों 15 तारीख को ही मकर संक्रांति है और उसे दिन ही मकर संक्रांति मनाई जाएगी | और इसी दिन ही दान करने का बहुत फल बताया गया है| दोस्तों वैसे भी दान करने का विशेष में मतलब होता है दान करने से हमारे रोग दूर होते हैं दान करने से हमारी कठिनाइयों का अंत होता है दान करने से प्रभु हम पर प्रसन्न होते हैं दान करने से हर एक जातक का कल्याण ही होता है लेकिन कुछ विशेष पर्व जहां दिन होते हैं जिस दिन दान की विशेष महत्वता है|
Table of Contents
Makar Sankranti 2024 mahatav
जैसे की 202415 तारीख को आने वाली मकर संक्रांति | एक ऐसा शुभ योग हर साल आता है जिस दिन सर्दी रितु का अंत होकर बड़े दिनों का आगमन होता है | इस दिन मकर संक्रांति पर विशेष शुभ शुभ स्थान पर स्नान आदि कर कर दान करने का विशेष महत्व है| माना जाता है कि इस दिन किया गया दान और स्नान उसका हजार गुना फल होता है| पवित्र स्थल जैसे की गंगा जमुना सरस्वती कावेरी और अन्य जितने भी तीर्थ स्थल हैं भारतवर्ष में वहां पर स्नान आदि करना अति शुभ माना गया है | गंगा स्नान इसमें विशेष स्थान रखता है|
गंगा स्नान का विशेष महत्व :-
दोस्तों इस दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व है अगर तो भक्त आप गंगा में स्नान कर सकते हैं तो बहुत अच्छे अगर आप नहीं भी कर सकते हैं तो आप अपने घर में गंगाजल को बाल्टी में पहले डालकर ऊपर से पानी भरकर फिर हर गंगे बोलकर मां का आवाहन करके मन को याद करके आप स्नान करें तो मां की कृपा से आपको अवश्य गंगा स्नान का फल मिलेगा|
मकर संक्रांति वाले दिन किए जाने वाला गुप्त दान :-
दोस्तों मकर क्रांति वैसे तो बहुत से दान लोग करते हैं तिल चावल दाल और अनेक अनेक प्रकार के वस्तुओं का दान भक्तगण इस दिन करते हैं लेकिन कुछ ऐसे गुप्तों भी होते हैं जिसको करने से मां लक्ष्मी विशेषता प्रसन्न होती है | मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कुछ ऐसे दान है जो हम नीचे बता रहे हैं कृपया इसको करें अगर आप करने में समर्थ है
1. हो सके तो इस दिन आप एक या तीन जोड़ी में नहीं झाड़ू को सुबह ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करने के बाद धार्मिक स्थल में चुपके रखकर वापस आ जाना है और मन में इस बात का चिंतन करना है की मां लक्ष्मी हमारे साथ हमारे घर में आ रही है| क्योंकि जब इस झाड़ू से वहां पर सफाई होगी धार्मिक स्थल की तो उसी के साथ आपके जीवन की अशुभता भी दूर होगी|
2. दूसरा गुप्त दान आपने यह करना है कि इस दिन आपने एक लिफाफे में चावल और उड़द की दाल को कच्ची मिक्स करना है उसमें थोड़ा नमक हल्दी और एक छोटा पैकेट घी का डालकर और लिफाफे को बंद कर कर किसी जरूरतमंद को देकर आनी है|
दोस्तों अगर आप इन लोगों दोनों को करते हैं तो विश्वास राखी की आपके घर में भी मां लक्ष्मी आने लगेगी और आपके जीवन में दरिद्रता का नाश होगा और मां लक्ष्मी विशेष कृपा होगी |