माघ कालाष्टमी | Magh Kalashtami :->काल भैरव या भैरव जा भैरव बाबा भगवान शिव के रूद्र अवतार हैं। हिंदू धर्म में काल भैरव जी की विशेष स्थान है। हर धार्मिक स्थलों और पूजा मंदिर घरों के बाहर हनुमान जी संघ काल भैरव पहरा देते हैं
माघ कालाष्टमी | Magh Kalashtami
कालाष्टमी हर महीने की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को आने वाला विशेष तौर से हिंदू त्योहार है। इस हिसाब से यह साल में 12 और अधिक मास पड़ने पर ही 13 बार बनाई जाती है।
कुछ स्थानों पर इन्हें काल भैरव और भैरव अष्टमी भी कहा जाता है
कालाष्टमी व्रत :-> बुधवार 23 फरवरी 2022 को है।
जो भी व्यक्ति इस दिन बाबा भैरवनाथ को सरसों के तेल का दीपक करता है और उनकी पूजा अपना करता है भगवान काल भैरव उसकी हर तरफ से रक्षा करते हैं। राहु के प्रभाव से अगर कोई व्यक्ति दुखी है और वह व्यक्ति काल भैरव जी की पूजा करता है तो वह हर दुख से छुटकारा शीघ्र ही पा लेता है।
मां कल अष्टमी है इस महीने मंगलवार वाले दिन आ रही है मंगलवार और शनिवार बाबा भैरवनाथ का दिन बोला जाता है और इससे इसका बल और बढ़ जाता है।