जहाँ डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है | Jaha Dal Dal Par Sone Ki Chidiya lyrics :->Song: Jahan Daal Daal Par Sone Ki Chidiya Album: Aye Mere Vatan Ke Logon – Desh Bhakti Geet Singer: Sonu Nigam Music Director: Bhusan Dua Lyricist: Various Music Label : T-Series
जहाँ डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है | Jaha Dal Dal Par Sone Ki Chidiya lyrics
गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरः
गुरुर साक्षात परम ब्रह्म तस्मै श्री गुरुवे नमः
जहाँ डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा
वो भारत देश है मेरा वो भारत देश है मेरा
जहाँ सत्य अहिंसा और धरम का पग पग लगता डेरा
वो भारत देश है मेरा वो भारत देश है मेरा
जय भारती जय भारती
यह धरती वो जहाँ ऋषि मुनि जपते हरी नाम की माला
हरी ओम हरो ओम हरो ओम हरी ओम
जहाँ हर बालक इक मोहन है और राधा इक इक बाला
जहा सूरज सब से पहले आकर डाले अपना फेरा
वो भारत देश है मेरा वो भारत देश है मेरा
जहाँ गंगा यमुना कृष्णा और कावेरी बहती जाएँ
जहां उत्तर दक्षिण पूर्व पछिम को अमृत पिलवाए
कहीं यह जल फल और फूल उगाएं केसर कहीं बिखेरा
वो भारत देश है मेरा वो भारत देश है मेरा
अलबेलों की इस धरती के त्यौहार भी हैं अलबेले
कहीं दिवाली की जगमग है होली के कहीं मेले
जहाँ राग रंग और हँसी खुशी का चारों ओर है घेरा
वो भारत देश है मेरा वो भारत देश है मेरा
जहाँ आसमान से बाते करते मंदिर और शिवाले
किसी नगर में किसी द्वार पर कोई ना ताला डाले
और प्रेम की बंसी जहाँ बजाता आए श्याम सवेरा