15 august independence day Shayari :->Sure, here’s an Independence Day Shayari for you:
Independence day shayari
“स्वतंत्रता की बेला आई,
देश के रंग खिले घर-घर में खुशियाँ छाई।
हर दिल में भारतीयता की फिर राहत हो,
आओ देशभक्ति के गीतों में हम बस जाएँ।
वन्दे मातरम् के सब रंग चमक उठें,
आजादी की धडकन दिल में बस जाएँ।
फिर एक बार वो शान हो फिर से पाई,
15 अगस्त की ये महिमा हम सबके दिल में समाई।”
“लहराओ तिरंगा आजादी की बेला में,
खुशियों की धारा सबको मिले यह ख्वाब में।
फिर से याद कराएं वो संघर्ष और त्याग,
वतन पर जान देने की हमने वो बात कर दिखाई।
आओ दिखाएं एकता की मिसाल,
देशभक्ति की राह में हम चलें नित्य बढ़ते कदम।
15 अगस्त के इस दिन को याद कर,
हम देश को करें समर्पित, निष्ठावान खदम।”