Skip to content
Home » नवरात्रि में कन्या पूजन की विधि | How to do kanya pujan in navratri

नवरात्रि में कन्या पूजन की विधि | How to do kanya pujan in navratri

नवरात्रि में कन्या पूजन की विधि | How to do kanya pujan in navratri :->विशेषता मां भगवती के सभी भक्तों के मन में यही रहता है कि की नवरात्रि के अष्टमी या नवमी वाले दिन मां भगवती की पूजा किस प्रकार किया जाए इसी दुविधा को दूर करने के लिए हम आपके लिए नीचे दिए गए 1 ग्राम लिख रहे हैं जिसमें पूर्णता लिखा हुआ है किमां की कन्याओं की पूजा कैसे करनी है

नवरात्रि में कन्या पूजन की विधि | How to do kanya pujan in navratri

नवरात्रि में 9 कन्या को क्या देना चाहिए?

वैसे तो मां भगवती को प्रसन्न करने के लिए मात्र श्रद्धा की आवश्यकता होती है लेकिन संसारी जीव को अपनी कामनाओं को पूर्ण करने के लिए अनेकानेक शास्त्रों में कथन बताए गए हैं की मां को कौन सी चीज है कन्याओं के रूप में अर्पण करनी चाहिए| कन्याओं को लाल वस्त्र, केले का फल ,मिठाई ,हलवा पूड़ी, और चने ,श्रृंगार सामग्री, सिक्के और जैसी भक्तों की समर्थ और श्रद्धा| मां सिर्फ भक्तों के प्रेम  से खुश होती है

कैसे करें नवरात्रों में कन्याओं की पूजा

  • अष्टमी के दिन कन्या की पूजा करने के लिए सबसे पहले सुबह उठकर स्नान कर लें।
  • स्नान करने के बाद सबसे पहले विधि अनुसार भगवान गणेश और महागौरी की पूजा करें।
  • कन्या पूजा के लिए दो साल से लेकर 10 साल तक की 9 लड़कियों और एक लड़के को घर पर बुलाएं।
  • कन्याओं के पैर धोने के बाद उनके हाथों में रोली, कुमकुम और अक्षत का टीका लगाकर मौली बांधें।
  • अब कन्या और बालक को दीप दिखाकर आरती उतारकर यथासम्भव उन्हें अर्पित करें। आमतौर पर कन्या पूजन के दिन लड़कियों को पुरी, चना और हलवा खाने के लिए दिया जाता है
  • भोजन के बाद लड़कियों को यथासंभव उपहार दिए जाते हैं।
  • इसके बाद पैर छूकर उन्हें आशीर्वाद दें और मां की स्तुति करते हुए गलती के लिए माफी मांगें। उसके बाद, उन्हें आतिथ्य सत्कार के साथ विदा करें।

How to do kanya pujan in navratri

-To worship the girl on the day of Ashtami, first of all, wake up in the morning and take a bath.
-After taking bath, first of all, worship Lord Ganesha and Mahagauri according to the method.
-For Kanya Puja, call 9 girls and one boy from two years to 10 years at home.
-After washing the feet of the girls, tie molly in their hands by applying roli, kumkum and akshat vaccine.
-Now after showing the lamp to the girl and the child, take down the aarti and offer them as much as possible. Usually, on the day of Kanya Pujan, girls are given Puri, -Chana, and Halwa to eat.
-After the meal, the girls are given as many gifts as possible.
-After this, bless them by touching their feet, and while praising the mother, apologize for the mistake. -After that, send them off with hospitality.

Read Also- यह भी जानें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!