Skip to content
Home » भक्त एक शिव का चला | Bhakt ek shiv ka chala lyrics 

भक्त एक शिव का चला | Bhakt ek shiv ka chala lyrics 

भक्त एक शिव का चला | Bhakt ek shiv ka chala lyrics  :->यह एक shiv भजन है। इसके सुनने से भगवान के प्रति भक्ति उत्पन्न होती है। रोजाना भगवान की इस प्रार्थना को सुनने से जीवन में शांति, संतुष्टि और खुशी मिलती है।

भक्त एक शिव का चला | Bhakt ek shiv ka chala lyrics 

भक्त एक शिव का चला शिव को रिझाने के लिए
शिव को रिझाने के लिए शिव को मनाने के लिए
भक्त एक शिव का चला शिव को रिझाने के लिए॥

हाथ में फ़ल फूल लोटा जल चढ़ाने के लिए
भक्‍त जब मंदिर में पहुँचा जल चढ़ाने के लिए
हाथ जब ऊपर उठाया घंटा बजाने के लिए
भक्त एक शिव का चला शिव को मनाने के लिए॥

देख कर सोने का घंटा पाप दिल में आ गया
हो गया तैयार फौरन घंटा चुराने के लिए
भक्त एक शिव का चला शिव को मनाने के लिए॥

बांध कर धोती कमर में हाथ दिल पर रख लिया
चढ़ गया शिव जी के ऊपर घंटा चुराने के लिए
भक्त एक शिव का चला शिव को मनाने के लिए॥

देख कर शिव जी ये समझे भक्‍त है सच्चा मेरा
हो गए तैयार फौरन वरदान देने के लिए
भक्त एक शिव का चला शिव को मनाने के लिए॥

देख कर ये भक्‍त समझा कोई यहां पर आ गया
हो गया तैयार फौरन भाग जाने के लिए
भक्त एक शिव का चला शिव को मनाने के लिए॥

आगे आगे भक्‍त भागे पीछे भोला भाग रहे
भोला पुकारे रुक जा मुसाफिर वरदान पाने के लिए
भक्त एक शिव का चला शिव को मनाने के लिए॥

फूल फ़ल तो दुनिया चढ़ाए तू तो सारा चढ़ गया
शेष अब क्या रह गया मुझ पे चढ़ाने के लिए
भक्त एक शिव का चला शिव को मनाने के लिए॥

Other post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!