Bhaiya mere rakhi ke bandhan ko nibhana lyrics :->गाना “भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना” एक सदाबहार क्लासिक है और अक्सर भाइयों और बहनों के बीच विशेष बंधन का जश्न मनाते हुए रक्षा बंधन के त्योहार के दौरान बजाया जाता है।
Bhaiya mere rakhi ke bandhan ko nibhana lyrics
भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना
भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना
पर्वती बहना प्यारी बहना
पर्वती बहना प्यारी बहना
बंधू बनकर कहीं चली जाना
भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना
भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना
मेरे बिगड़े बलमा तूने सजा दिया सजाकर चुड़ीयाँ
मेरे बिगड़े बलमा तूने सजा दिया सजाकर चुड़ीयाँ
मेरे बिगड़े बलमा तूने सजा दिया सजाकर चुड़ीयाँ
कैसे निभाऊँ मैं ये प्यार रिश्ता
भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना
भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना
मैंने नहीं जनमा हूँ उस गली में
मैंने नहीं जनमा हूँ उस गली में
जिस घर तू रे मेरे भाई रे
मैंने नहीं जनमा हूँ उस गली में
जिस घर तू रे मेरे भाई रे
मेरे दिल में बसी हैं ये राखियाँ
मेरे दिल में बसी हैं ये राखियाँ
तूने बांधी थी जो तूने नहीं काटी
मेरे दिल में बसी हैं ये राखियाँ
तूने बांधी थी जो तूने नहीं काटी
बहन को याद करेगा भाई ये प्यार रिश्ता
भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना
भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना