बाबा बैद्यनाथ मंदिर | Baba Baidyanath Temple :-> बाबा बैजनाथ मंदिर है जो कि 12 ज्योतिर्लिंगों की सूची में भी आता है इस मंदिर का सर्वप्रथम निर्माण दशानन यानी रावण द्वारा ही किया गया था |यह ज्योतिर्लिंग स्वयं भगवान शिव ने अपने हाथों से रावण के हाथों में सौंपा था और जब वह यह ज्योतिर्लिंग लेकर चल रहा था रास्ते में लघुशंका लगने के कारण उसे व्यक्ति पर रखना पड़ा|
Table of Contents
बाबा बैद्यनाथ मंदिर | Baba Baidyanath Temple
भगवान शिव ने पहले ही सूचित किया था कि अगर वह ज्योतिर्लिंग धरती पर रख दिया वही हो जाएगा और उसे कोई भी सिर खिला नहीं सकता| माना जाता है कि पहली पूजा जमीन पर रखने के बाद स्वयं दशानन रावण ने ही की थी| जिससे प्रसन्न होकर भगवान शिव ने उसे बहुत से वरदान दिए थे|
झारखंड के देवघर में स्थित एक स्थान है जिसका नाम है बाबा बैद्यनाथ मंदिर भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है साथ ही साथ इसी के पास ही सभी शक्तिपीठों में से एक शक्तिपीठ माता सती का वहां पर स्थित है उस पेड़ का नाम है हार्दिक इस मंदिर का एसीपी कार भगवान विश्वकर्मा द्वारा किया गया है इसकी पहली कुल संरचना 1496 ईस्वी में की गई थी
baidyanath मंदिर के त्यौहार | Festivals of temple Baidyanath Dham
महाशिवरात्रि सावन के महीने में हजारों लाखों श्रद्धालु आते हैं और बाबा की पूजा करते हैं उनसे असीम कृपा और अनुकंपा का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं प्रतिदिन मंदिर में 4:00 बजे से 3:30 बजे तक और शाम 6:00 बजे से लेकर 9:00 बजे तक खुला रहता है यानी सुबह 4:00 बजे से लेकर रात के 9:00 बजे तक खुला रहता है|
बाबा बैद्यनाथ मंदिर कुछ रोचक तथ्य | Some intresting facts of baba baidynath mandir
72 फीट लंबा है यहां पर प्राचीन मूर्तियां देखने को मिलती है और विभिन्न देवी देवताओं की आकृति शर्मा द्वारा यहां पर निर्माण किया गया था इस द्वार के तीन भाग हैं मुख्य मंदिर मंदिर का मध्य भाग और प्रवेश द्वार गर्भ गृह में शिवलिंग स्थित है स्थित है|
Direaction of Baba Baidyanath Temple:-
Read Also- यह भी जानें
- माँ बगलामुखी चालीसा | Maa baglamukhi chalisa
- माँ बगलामुखी जयंती Maa baglamukhi jayanti 2021
- माँ बगलामुखी आरती Maa Baglamukhi Aarti lyrics
- बााबा नेने चलियौ हमरो अपन नगरी | Baba Nene Chaliyo Hamaro Apan Nagari
- Prabhu Ji Mere Awgun Chit Na Dharo lyrics
- ये माया तेरी बहुत कठिन है राम | Ye Maya Teri Bahut Kathin Hai Ram