Skip to content
Home » क्या है शिवलिंग | Shivling ka matlab

क्या है शिवलिंग | Shivling ka matlab

क्या है शिवलिंग | Shivling ka matlab :->समाज में बहुत सी गलत धारणाएं लोगों के हृदय में है शिवलिंग के प्रति | लेकिन आप जानते हैं कि शिवलिंग का असल मतलब क्या है शिवलिंग क्या है

क्या है शिवलिंग | Shivling ka matlab

हम इस बात का खंडन करते हैं कि जो लोग यह सोचते हैं कि शिवलिंग पुरुषत्व का  प्रतीक है|  यह बहुत ही भ्रांतियां समाज में भगवान शिव के प्रति फलाई गई है |

आप यह जान लें शिवलिंग किसका प्रतीक है शिवलिंग पुरुषत्व का नहीं एक ब्रह्मांड का प्रतीक है यानी निराकार का | जिस प्रकार से निराकार का कोई रूप नहीं होता है उसी प्रकार से शिवलिंग का भी कोई एक रूप नहीं होता है |

तो जब कोई भक्त शिवलिंग की पूजा करता है तो असल में वह निराकार की उपासना करना| जिससे उसको सभी देवी देवताओं की पूजा उसी शिवलिंग के प्राप्त हो जाती है|

शिवलिंग में ही पूरे शिव परिवार का वास होता है | शिवलिंग और जल आधारित जहां से शिवलिंग से जल कहता है | उसमें ही भगवान गणेश भगवान कार्तिकेय  अशोक सुंदरी माता पर्वती का हस्त कमल  और वासुकी नाग का भी स्थान होता है|

शिवलिंग की पूजा करने वाले व्यक्ति को कभी भी कोई ग्रह पीड़ा नहीं सताती  |

Must read below

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!