Skip to content
Home » Sapne me shivling dekhna : का क्या महत्व होता है

Sapne me shivling dekhna : का क्या महत्व होता है

Sapne me shivling dekhna :->सपने में शिवलिंग को देखना अति ही शुभ माना जाता है  शिवलिंग का दिखना ज्ञानी साक्षात शिव का भी दर्शन होता है  लेकिन शिवलिंग आपको सपने में किस तरह से दिखता है उसके ऊपर भी उसका फल निर्भर करता है|

सपने में शिवलिंग देखना | Sapne me shivling dekhna

अफसर के भक्तों के सपनों में बाबा शिव शिवलिंग के रूप में प्रकट होते हैं उन को दर्शन देते हैं | राम भक्तों के मन में संदेह उत्पन्न होता है कि इसका क्या अर्थ है उसी बात से हम पर्दा हटाते हुए आपको यह बताते हैं कि शिवलिंग किस तरह से और कैसे दिखने से क्या लाभ होता है|

किस तरह  स्वपन में  शिवलिंग देखने से क्या लाभ :

  • अगर शिवलिंग सुबह ब्रह्म मुहूर्त में दिखता है तो मानो आप के आने वाले 3 दिनों में जिस काम को आप डालोगे उसमें सफलता प्राप्त करोगे|
  • अगर स्वपन में लिंग पर चावल और दूध चढ़ाते नजर आ रहे हैं तो मानो आपकी लॉटरी लगने वाली है आपको अपार धन-संपत्ति की प्राप्ति होगी|
  • शिवलिंग के ऊपर के साथ या नाग दिखना भी आपके लिए शुभ माना जाता है यानी आपकी कोई बड़ी परेशानी  दूर वाली है
  • शिवलिंग पर दूध उड़ाते नजर आए तो इसका महत्त्व है  कि उनके समस्त रोगों का नाश होने वाला है |
  • अगर सपने में काला शिवलिंग दिखे तो आपकी परेशानी का अंत होने वाला है और अगर सफेद शिवलिंग दिखे स्वपन में तो आपके आने वाला समय बहुत शुभ होने वाला है|
  • जिस किसी व्यक्ति के स्वपन में नजर आता है उसको भगवान शिव की मूर्ति को और बढ़ा देनी चाहिए क्योंकि परम सत्य शिव ही है|

Must read

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!