Skip to content
Home » Mohini Ekadashi 2023 कब और क्यों मनाई जाती है जानिए संपूर्ण विवरण

Mohini Ekadashi 2023 कब और क्यों मनाई जाती है जानिए संपूर्ण विवरण

Mohini Ekadashi 2023 हर माह में 11वीं तिथि को पाने वाली दिन को एकादशी कहा जाता और इस एकादशी व्रत को वैष्णव धर्म के भक्तों द्वारा बहुत ही श्रद्धा से मनाया जाता है|

एकादशी ऐसा व्रत है जिसे माना गया है कि इसे सच्चे निष्ठा और दिल से किया जाने पर भगवान हरि कृष्ण विष्णु को प्रसन्न कोने में जा देर नहीं लगती | हर महीने में दो बार आती है यह एकादशी एक होती है कृष्ण पक्ष में और दूसरों की शुक्ल पक्ष में पूरे साल में इस साल से पूरी 24 एकादशी हुई|

इस वर्ष यानी 2023 में मोहिनी एकादशी 1 मई 2023 को मनाई जाएगी | इस व्रत को भक्त अपनी अपनी सामर्थ्य के हिसाब से करते हैं कुछ लोग फलाहार करते हैं और कुछ लोग एक समय का अग्रहण करते हैं और कुछ तो ऐसे अनन्य भक्त भी होते हैं जो निर्जल रहकर मोहिनी एकादशी का व्रत करते हैं |

चावल खाना वर्जित है हिंदू धर्म में इस दिन चावल का कड़ा निषेध है चावल को इस दिन भगवान विष्णु द्वारा श्राप मिला हुआ है| हर एक व्यक्ति दिन धारण करना चाहिए भगवान का स्मरण करना चाहिए 2 गरीब की सेवा करनी चाहिए भगवान की तरह उनके चरणों पर ध्यान रखना चाहिए और अपने माता-पिता की सेवा करनी चाहिए ऐसे करने से भगवान आप प्रसन्न होते हैं और मनवांछितफल प्रदान करते है |

Must read

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!