Skip to content
Home » पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा बताए गए महाशिवरात्रि पर  मनोकामना  को पूर्ण करने वाले उपाय

पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा बताए गए महाशिवरात्रि पर  मनोकामना  को पूर्ण करने वाले उपाय

  • Festival
पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा बताए गए महाशिवरात्रि पर  मनोकामना  को पूर्ण करने वाले उपाय

मित्रों आप  समय आ गया है कि जिस समय आप अपनी मनोकामना को भगवान शिव से पूर्ण करवा सकते हैं| भगवान शिव अथवा देवों के देव महादेव आपकी हर प्रकार की मनोकामना को पूर्ण करेंगे| बस यह जो पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा बताए गए उपाय हैं इनको सही ढंग से अगर आप कर देंगे चमत्कारी उपाय आपकी मनोकामना को अवश्य ही करवाएंगे |

सबसे पहला होता है जो आपको महाशिवरात्रि पकड़ना है

मनोकामना पूर्ण करने हेतु  :-. पंडित प्रदीप मिश्रा जी एक कथा में कहते हैं कि व्यक्ति को मुख्य शिवरात्रि पर अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए  शाम के समय अपने हाथ में एक काली मिर्च और साथ काले दिल्ली के दानों को पकड़कर अपनी मनोकामना को बोलकर भगवान शिव को अर्पण करना है  और देखते-देखते अगली आने वाली महीने में शिवरात्रि तकआपकी मनोकामना पूर्ण हो जाएगी|

कारोबार वृद्धि और धन प्राप्ति उपाय  :- maha shivratri  के दिन रात 12:00 बजे भगवान शिव को एक धतूरा चढ़ा दो |  और उस धतूरे को थोड़ी देर वहां पर रखे रहने दे  फिर आप वहां कुछ देर बैठ कर श्री शिवाय नमस्तुभ्यं मंत्र का जप करें इस मंत्र का जप करने के बाद   रात 12:30 बजे उत्सव धतूरे को उठा कर ले आए और फिर आप अपने कारोबार में जहां भी काम करते हैं वहां पर इसे बांधे और आप देखे हैं कि आपके जीवन में किसी प्रकार की भी कोई कमी नहीं रहेगी | आप प्रगति की तरफ ही जाएंगे |

रोग मुक्ति उपाय :  जो भी व्यक्ति बहुत बीमार रहता है मानसिक और शारीरिक किसी प्रकार की पीड़ा को बार-बार तंग करती है उसे क्या करना है कि उसको मां शिवरात्रि के दिन 12:00 बजे साथ बेर के फल लेकर  अपने सिर पर  घुमा कर भगवान शिव के शिवलिंग पर अर्पण कर दें| आप देखेंगे कि कुछ ही दिनों में आना शुरू हो जाएगा | जो दवाई नहीं लगती है वह भी लगनी शुरू हो जाएगी

सुख शांति उपाय :  घर में सुख शांति के उपाय के लिए प्रतिष्ठा जी कहते हैं कि आपको महाशिवरात्रि वाले दिन यह उपाय करना है कि गेहूं की बाली को तोड़कर अपने घर में आकर अपना नाम और गोत्र बोलकर भगवान शिव को अर्पण करने से घर में सुख शांति आएगी|

Recent Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!