सोते वक्त उठने से पहले | Sote Waq Utthne se Pehle lyrics :->जय वैष्णो देवी भजन भाई मनिंदर जी द्वारा गाए किया गया है यह मां के भक्तों को बहुत ही प्रिय है
सोते वक्त उठने से पहले | Sote Waq Utthne se Pehle lyrics
काम कोई करने से पहले
ये शुभ काम किया कर,
ये शुभ काम किया कर
सबसे पहले बस ये बोला कर तू, जय माता दी
जय माता दी बोला कर, तू जय माता दी
बोलो जय माता दी, बोलो जय माता दी
बोलो जय माता दी, बोलो जय माता दी
जब तू माँ का नाम जपेगा,
मौज में सारा दिन गुजरेगा
माँ के नाम का अमृत (२)
अपनी सांसों में नित घोला कर तू, जय माता दी
जय माता दी बोला कर, तू जय माता दी
बोलो जय माता दी, बोलो जय माता दी
बोलो जय माता दी, बोलो जय माता दी
दिल मईया के रंग में रंग के,
देख ले तू दाती से मंग के
दामन फैलाने से पहले (२)
मन को जरा टटोला कर तू, जय माता दी
जय माता दी बोला कर, तू जय माता दी
बोलो जय माता दी, बोलो जय माता दी
बोलो जय माता दी, बोलो जय माता दी
सुख पाऐगा मन के अंदर,
मन को बना ले माँ का मंदिर
छोटी मोटी मुश्किल (२)
आ भी जाऐ तो मत डोला कर तू, जय माता दी
जय माता दी बोला कर, तू जय माता दी
जय माता दी बोला कर, तू जय माता दी
जय माता दी बोला कर, तू जय माता दी…..