Skip to content
Home » Kabhi Shivji Ke Mandir Gaya Hi Nahi Lyrics

Kabhi Shivji Ke Mandir Gaya Hi Nahi Lyrics

कभी शिवजी के मंदिर गया ही नहीं| Kabhi Shivji Ke Mandir Gaya Hi Nahi Lyrics :-> jai bholenath

SINGER : Aman Kumar Yadav
Bhajan : Kabhi shiv ji ke mandir gaya hi nahi.
Filmi Tarj : Kabhi pyase Ko pani pilaya nahi.
Bhajan Lyrics By : Bhajan Diary.
Presented by : Amanksha Heartbeat

कभी शिवजी के मंदिर गया ही नहीं | Kabhi Shivji Ke Mandir Gaya Hi Nahi Lyrics

कभी शिवजी के मंदिर, गया ही नहीं,
शिव भक्त कहाने से, क्या फायदा ।
कभी शिवजी के मंदिर, गया ही नहीं,
शिव भक्त कहाने से, क्या फायदा ।।

शिव का ध्यान कभी भी, लगाया नहीं ।
सिर्फ दीपक जलाने से, क्या फायदा ।।

लाख माथे पे अपने, तू चंदन लगा,
बिन पूजा के, कुमकुम का टिका लगा ।
लाख माथे पे अपने, तू चंदन लगा,
बिन पूजा के, कुमकुम का टिका लगा ।।

गुणगान कभी इनका, गाया नहीं,
उपदेश सुनाने से, क्या फायदा ।
कभी शिव जी के मँदिर, गया ही नहीं,
शिव भक्त कहाने से, क्या फायदा ।।

रोज पानी से तन को, तो धोया मगर,
मन के मेल को अब तक, मिटाया नहीं ।
रोज पानी से तन को, तो धोया मगर,
मन के मेल को अब तक, मिटाया नहीं ।।

सच्चा प्रेम ह्रदय में, बसाया नहीं,
रेवा जल में नहाने से, क्या फायदा ।
कभी शिव जी के मँदिर, गया ही नहीं,
शिव भक्त कहाने से, क्या फायदा ।।

दुसरो को तो, धर्म की बातें कहे,
धर्म की राह पर तू, स्वयं ना चले ।
दुसरो को तो, धर्म की बातें कहे,
धर्म की राह पर तू, स्वयं ना चले ।।

सच्चे धर्म का जिसको, ज्ञान नहीं,
ऐसा ज्ञानी कहलाने से, क्या फायदा ।
कभी शिव जी के मँदिर, गया ही नहीं,
शिव भक्त कहाने से, क्या फायदा ।।

शाम ढलते ही घर में, उजाला करे,
मन में भक्ति का दीपक, जलाया नहीं ।
शाम ढलते ही घर में, उजाला करे,
मन में भक्ति का दीपक, जलाया नहीं ।।

शिव शंकर की आरती, उतारी नहीं,
सिर्फ डमरू बजाने से, क्या फायदा ।
कभी शिव जी के मँदिर, गया ही नहीं,
शिव भक्त कहाने से, क्या फायदा ।।

शिव के चरणों को, छोड़ के जाना कहाँ,
शिव धाम बिना है, ठिकाना कहाँ ।
शिव के चरणों को, छोड़ के जाना कहाँ,
शिव धाम बिना है, ठिकाना कहाँ ।।

शिव के चरणों में, बन्दे रम जा जरा,
व्यर्थ जीवन बिताने से, क्या फायदा ।
कभी शिव जी के मँदिर, गया ही नहीं,
शिव भक्त कहाने से, क्या फायदा ।।

शिव शंकर ही तेरा, उद्धार करे,
तेरे जीवन की नैया, को पार करे ।
शिव शंकर ही तेरा, उद्धार करे,
तेरे जीवन की नैया, को पार करे ।।

शिव का नाम तो सारा, जमाना कहे,
फिर व्यर्थ भटकने से, क्या फायदा ।
कभी शिव जी के मँदिर, गया ही नहीं,
शिव भक्त कहाने से, क्या फायदा ।।

कभी शिव जी के मँदिर, गया ही नहीं,
शिव भक्त कहाने से, क्या फायदा ।
कभी शिव जी के मँदिर, गया ही नहीं,
शिव भक्त कहाने से, क्या फायदा ।।

कभी शिव जी के मँदिर, गया ही नहीं,
शिव भक्त कहाने से, क्या फायदा ।
कभी शिव जी के मँदिर, गया ही नहीं,
शिव भक्त कहाने से, क्या फायदा ।।

कभी शिव जी के मँदिर, गया ही नहीं,
शिव भक्त कहाने से, क्या फायदा ।
कभी शिव जी के मँदिर, गया ही नहीं,
शिव भक्त कहाने से, क्या फायदा ।।

Read Also- यह भी जानें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!