Skip to content
Home » बिगड़ी मेरी बना दे | Bigdi Meri Bana De Lyrics

बिगड़ी मेरी बना दे | Bigdi Meri Bana De Lyrics

बिगड़ी मेरी बना दे | Bigdi Meri Bana De Lyrics :->

Devi Bhajan: Bigdi Meri Bana De
Singer: LAKHBIR SINGH LAKKHA
Music Director: DURGA-NATRAJ
Lyricist: GURU JI RAM LAL SHARMA,SARAL KAVI,SHYAM SUNDAR JI SHARMA
Artists: LAKHBIR SINGH LAKKHA, PANNA GILL
Album: BETA BULAYE
Music Label: T-Series

बिगड़ी मेरी बना दे | Bigdi Meri Bana De Lyrics | Lakhwinder Singh Lakha

सदा पापी से पापी को भी तुम
माँ भव-सिन्धु तारी हो
फंसी मझधार में नैया को भी
पल में उभारी हो
ना जाने कौन ऐसी भूल
मुझ से हो गयी मैया
तुमने अपने इस बालक को माँ
मन से बिसारी हो

बिगड़ी मेरी बना दे मैया जी मेरी मैया..*5

(बिगड़ी मेरी बना दे)
ओ, बिगड़ी मेरी बना दे ऐ शेरोंवाली मैया
(बिगड़ी मेरी बना दे ऐ शेरोंवाली मैया)
ऐ शेरोंवाली मैया, देवास वाली मैया
(ऐ शेरोंवाली मैया, देवास वाली मैया)
मैया मेहरों
अरे, ऐ मेहरों वाली मैया, ऐ खंडवा वाली मैया

अपना मुझे बना ले…*4

(अपना मुझे बना ले) ऐ मेहरों वाली मैया
(अपना मुझे बना ले) ऐ मेहरों वाली मैया
बिगड़ी मेरी बना दे

दर्शन को मेरी अखियाँ कब से तरस रहीं हैं
(दर्शन को मेरी अखियाँ कब से तरस रहीं हैं)
मेरी अखियाँ, माँ मेरी ये अखियाँ
दर्शन को मेरी अखियाँ कब से तरस रहीं हैं
(दर्शन को मेरी अखियाँ कब से तरस रहीं हैं)
सावन के जैसे झर-झर-झर-झर
(सावन के जैसे झर-झर अखियाँ बरस रहीं हैं)

दर पे मुझे बुला ले मैया जी
ओ, दर पे मुझे बुला ले मेरी मैया
दर पे मुझे बुला ले मेरी मैया
दर पे मुझे बुला ले मेरी मैया
(दर पे मुझे बुला ले ऐ शेरोंवाली मैया)
(दर पे मुझे बुला ले ऐ शेरोंवाली मैया)
बिगड़ी मेरी बना दे

आते हैं तेरे दर पे दुनिया के नर और नारी माँ
(आते हैं तेरे दर पे दुनिया के नर और नारी)
आते हैं तेरे दर पे दुनिया के नर और नारी
सुनती हो सब की विनती मैया
(सुनती हो सब की विनती) मेरी मैया शेरों वाली

मुझ को दरश दिखा दे मैया जी शेरांवालीये
मुझ को दरश दिखा दे ए मेहरों वाली मैया
(मुझ को दरश दिखा दे ए मेहरों वाली मैया)
मुझ को दरश दिखा दे मेरी मैया..*2
(मुझ को दरश दिखा)…4

(मुझ को दरश दिखा दे ए मेहरों वाली मैया)
बिगड़ी मेरी बना दे

शर्मा पे शेरोंवाली दृष्टी दया की कर माँ
(शर्मा पे शेरोंवाली दृष्टी दया भी कर माँ)
ए माँ, मेरी मैया
मेरी माँ, मेरी माँ, मेरी माँ
शर्मा पे मेरी मैया दृष्टी दया की कर माँ
(शर्मा पे शेरोंवाली दृष्टी दया की कर माँ)
चरणों की धुल देकर, देकर
चरणों की धुल देकर लक्खा की झोली भर माँ

मरते को अब जिला दे मैयाजी, ओ माँ
मरते को अब जिला दे ऐ शेरोंवाली मैया
मरते को अब जिला दे मेरी मैया
मरते को अब जिला दे मेरी दाती
(मरते को अब जिला)…*3

(मरते को अब जिला दे ऐ शेरोंवाली मैया)
बिगड़ी मेरी बना दे ऐ शेरोंवाली मैया
(बिगड़ी मेरी बना दे ऐ शेरोंवाली मैया)…*3

ऐ शेरोंवाली मैया, देवास वाली मैया माँ
(ऐ शेरोंवाली मैया, देवास वाली मैया)
मैया, ऐ मेहरों वाली मैया, ऐ खंडवा वाली मैया, मैया
(ए मेहरों वाली मैया, ऐ खंडवा वाली मैया)
अपना मुझे बना ले ऐ मेहरों वाली मैया
(अपना मुझे बना ले ऐ मेहरों वाली मैया)

बिगड़ी मेरी बना दे ऐ शेरोंवाली मैया…*8

Read Also- यह भी जानें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!