Skip to content
Home » भोले Bhole lyrics( Hansraj Raghuwanshi)

भोले Bhole lyrics( Hansraj Raghuwanshi)

  • Bhajan
भोले_Bhole_lyrics_Hansraj_Raghuwanshi)

भोले Bhole lyrics( Hansraj Raghuwanshi) :->यह सूंदर भजन में भगवान भोलेनाथ की महिमा का गुणगान किया है | यह भजन आज की पीढ़ी में अति प्रसिद्ध है |

Shiv bhajan भोले Bhole lyrics( Hansraj Raghuwanshi)

ओ वो
वो ओ

सब कुछ मिला रे भोले
रेहमत से तेरी
तूने ही है सुनी इल्तजा मेरी
बन के फ़क़ीर में चलिया
राह में तेरी
तू ना मिलिया मुझको
आस है तेरी

सब कुछ मिला रे भोले
रेहमत से तेरी
तूने ही है सुनी इल्तजा मेरी

तन एक मंदिर
है रूह एक जरिया
तू ना मिलेगा चाहे
खोज लो दरिया

रेहता कहाँ पे तू
किस देश वेश में
मिलजा मुझे बस सुनले
इतनी सी फ़रियाद

ना कोई अपना है
सब है पराया
तुझसे से ही है मोहब्बत
बेइंतहा मेरी

सब कुछ मिला रे भोले
रेहमत से तेरी
तूने ही है सुनी
इल्तजा मेरी

बन के फ़क़ीर में चलिया
राह में तेरी
तू ना मिलिया मुझको
आस है तेरी

कठिन सफर में बनके
फिर रहा बंजारा
राह में कांटे है
फिर भी क्या खूब है नजारा

कठिन सफर में बनके
फिर रहा बंजारा
राह में कांटे है
फिर भी क्या खूब है नजारा

जानता है तू भोले
हर चित की चोरी
तूने है थामी मेरे जीवन
की ये डोरी

मेरी ये साँस तू है
मेरा विश्वास तू है
किस्मत की न है जरूरत
लकीरों को मेरी

सब कुछ मिला रे भोले
रेहमत से तेरी
तूने ही है सुनी इल्तजा मेरी
बन के फ़क़ीर में चलिया
राह में तेरी
तू ना मिलिया मुझको
आस है तेरी

सब कुछ मिला रे भोले
रेहमत से तेरी
तूने ही है सुनी इल्तजा मेरी
बन के फ़क़ीर में चलिया
राह में तेरी
तू ना मिलिया मुझको
आस है तेरी

Song: Bhole
Singer: Hansraj Ragubanshi
Lyrics: Ricky Giftrulers
Music: Ricky Giftrulers
Label: Fatafat Digital Pvt. Ltd

Read Also- यह भी जानें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!