Shardiye Navratri 2023 :->माना जाता है हिंदू धर्म में पूजा तभी संपन्न होती है जब उसे नियम अनुसार किया जाए तोहरा में विशेष त्यौहार नवरात्रि का पर्व भक्तों के लिए बहुत ही खुशियां लेकर आता है| भगवती के भक्तों के लिए यह मौका मां को रिझाने के लिए होता है | बहुत से भक्ति मां को खुश करने के लिए अपने अपने अपने प्रांत और अपने-अपने रीति रिवाज से मन को प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं|
लेकिन कुछ बातें ऐसी होती हैं जो की नवरात्रियों के दिनों में भक्ति को भूल कर भी नहीं करनी चाहिए | इन बातों से मां भगवती को ना खुश होती हैं | भक्त सदेव पूजा करने से पहले नियम धारण करने से पहले इन बातों का ध्यान अवश्य कर लें जिनको हम नियमित तौर पर नीचे लिख रहे हैं |
Shardiye Navratri 202
- मास से परहेज :- दोस्तों इस बात का तो अवश्य ध्यान रखें कि इन नौ दिनों में मांस मुद्रा को सेवन करना तो दूर की बात इनका चुनाव भी पाप है मां के भक्तों के लिए यह निषेध है | देवी पुराण और अन्य ग में भी इसके बारे में लिखा है की जो भी व्यक्ति इन दिनों में इन शुभ नौ दिनों में मांस मुद्रा का सेवन करता है उसे लोक और परलोक में अतः दुख प्राप्त होता है|
- मदिरा सेवन पर रोक : देवी पुराण और अन्य प्राणों में भी इस बात का भी निषेध लिखा हुआ है कि मदिरा को इन नवरात्रों में सेवन करना भक्ति के पाप का बीज बनता है
- तंबाकू : नवरात्रि को दिनों में तंबाकू जर्दा ऐसे नशीले पदार्थ जो आपकी उत्तेजना को बढ़ा दे इन पर बिल्कुल निषेध है
- प्याज और लहसुन : मां के भक्तों को भूल कर भी प्याज और लहसुन का सेवन नहीं करना चाहिए | क्योंकि यह तामसिक भोजन में आते हैं और यह आपके अंदर कॉमिक व्यवहार को उत्पन्न करते हैं इन नौ दिनों में भक्तों को सदा जीवन और सदाचार को अपनाना चाहिए|
- विचार : भक्ति को प्रयास करना चाहिए कि इन नौ दिनों में विचारों में भी शुद्ध होनी चाहिए उसे काम क्रोध लोभ मोह मध्य माया से अपने आप को बचाना चाहिए और अपना ध्यान मां के श्री चरणों में लगाना चाहिए|
- मांस मछली वाले बर्तनों भी निषेध :-भक्ति प्रयास करें कि इन नौ दिनों में मांस मछली वाले बर्तनों में भोजन ना पकाई जिन बर्तनों को दिन प्रतिरोध घरों में उसे उपयोग किया जाता है
जिन बातों को मैंने आपके ऊपर बताया है इन बातों का तो हर एक को ध्यान रखना ही चाहिए लेकिन जो भक्त मां के उपवास रखते हैं नौ दिनों में तो उनको तो इन बातों का अवश्य ही पूर्णता से ध्यान देना चाहिए और इन गलतियों को करने से बचना चाहिए | अगर आपको भी यह लेख पसंद आया तो कृपया इसे अपने अन्य मित्रों सज्जनों के साथ और मां के भक्तों के साथ शेयर करें बहुत-बहुत धन्यवाद |