Skip to content
Home » Raksha bandhan 2023 : रक्षा बंधन की थाली में क्या रखें और जानी पूजा विधि

Raksha bandhan 2023 : रक्षा बंधन की थाली में क्या रखें और जानी पूजा विधि

Raksha bandhan 2023 रक्षा बंधन की थाली में क्या रखें और जानी पूजा विधि

Raksha bandhan 2023 :->बहुत ही बहनों का यह प्रश्न होता है कि जो भाई के लिए पूजा वाली थाली तैयार की जाती है उसमें क्या-क्या रखना चाहिए और क्या नहीं रखना चाहिए|  यानी उसकी सही विधि क्या होगी इस बात के लिए उनके मन में बहुत से प्रसन्न होते हैं उसी बात का निवारण करते हुए हम संक्षिप्त विवरण करते हुए नीचे आपको पूरा लेख रहे हैं|

Raksha bandhan 2023

इस बात को तो सभी जानते हैं कि पूजा के बाद भाई बहन को उपहार देते हैं यानी कोई गिफ्ट देते हैं लेकिन ऐसा क्या दें जिससे  भाई का सौभाग्य जग उठे|  जब भी  बहन भाई के हाथ में  रक्षा सूत्र  बांधती है तो यह वचन देती है कि भाई सदैव उसकी रक्षा करें|

आज हम किसी बात का आपको विवरण दे रहे हैं कि रक्षाबंधन कैसे बांधना चाहिए उसकी थाली कैसे सजाएं चाहिए उसके अंदर क्या-क्या रखना चाहिए इस बात का पूर्णता जानकारी आपको प्रदान करेंगे|

Raksha Bandhan वाली थाली में क्या-क्या रखें:-

* सबसे पहले पीतल की लोटा मिल जाए तो बहुत शुभ और जो भी आपके पास है उसको ले|

* सबसे पहले उसमें एक  टीका रखें| जिसमें की एक चंदन का और दूसरा रोली का टीका होगा  और उसमें थोड़े से चावल रखें साबित जोकि टीके के बाद उसके ऊपर लगाना होता है|

* उसके बाद उसमें एक मौली रखें|

* उसके बाद उसमें मिठाई रखें 

* एक दीया  मैं एक कपूर रखें|

* एक पीतल तांबे का लोटा  उसमें जल फूल   ध्रुवा  डालके रखें| 

* अब उसमें एक रात की रखें रखें|

* और दिया प्रज्वलित करने के लिए उस थाली में एक माचिस भी अवश्य रख ले|

* पूजा वाली थाली मेंएक नारियल अवश्य रखें

रक्षा सूत्र बांधने की विधि (Raksha bandhan puja vidhi):-

* सबसे पहले अपने पास जो थाली में लौटा रखा है उसने पूछा और ध्रुवा निकालकर भाई के ऊपर उसको छेड़के|

* सबसे पहले थोड़ा जल लेकर चंदन और रोली के टीके में मिला दे और सबसे पहले चंदन का टीका भाई के मस्तिष्क पर लगाएं और फिर रोली का टीका भाई के सर पर लगाएं |

* उसके बाद अक्षत भाई यह जहां टीका लगा होगा उसके ऊपर लगाएं

* दिल जिस दिए में कपूर रखा था उस दिए से भाई की आरती करें|

*फिर हाथ पर भाई की पसंदीदा राखी को बांधे |

* फिर भाई का मुंह मीठा कराएं|

* फिर भाई को बोल फिल्म थाली में रखा हुआ नारियल दें और यदि भाई आप से छोटा है तो वह आपके चरण वंदना करें अगर आप छोटे हैं तो आप ही के चरणों का स्पर्श करें |

चरण स्पर्श करने की नींद अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग प्रकार से इस बात का अवश्य ध्यान रखें बहन भाई के चरण स्पर्श कर सकती है कि नहीं|

* इसके बाद भाई अपनी बहन को उसकी पसंदीदा उपहार दे| और बहन अपने भाई को एक चीज दे सकती है वह है दुआ उसकी लंबी उम्र की और उसकी आयु की पुष्टि की और उसके जीवन में समृद्धि की अन्य प्रकार की दुआ है उसे दे सकती है

रक्षाबंधन बांधने वक्त किन किन चीजों पर रखें ध्यान :-

* दोनों भाई बहन सबसे पहले अपने मस्तिष्क को किसी कपड़े से ढक के रखें

*रक्षा सूत्र बांधते समय भाई का मुंह पूरब की तरफ होना चाहिए और बहन का पश्चिम की तरफ होना चाहिए|

* रक्षा सूत्र बांधने से पहले गणेश ,लक्ष्मी का स्मरण अवश्य कर लें|

जो भी बहन अपने भाई से बहुत प्रेम करती है व अन्य बहनों को भी इस लेख को अवश्य भेजें इससे उनकी कुछ न कुछ सहायता अवश्य होगी | इसलिए इसे अन्य के साथ भी शेयर करें |

Recent Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!