बांके बिहारी मुझको देना सहारा | Banke Bihari Mujhko Dena Sahara :->एल्बम “दरबार ये दिलकश है” से “साध्वी पूर्णिमा जी” द्वारा गाया गया “बांके बिहारी मुझको देना सहारा” भजन… प्रस्तुत है उनका प्रेम
बांके बिहारी मुझको देना सहारा | Banke Bihari Mujhko Dena Sahara lyrics
बांके बिहारी मुझे देना सहारा
कहीं छूट जाए ना दामन तुम्हारा ||
तेरे सिवा दिल में समाए ना कोई
लगन का यह दीपक भुजाये ना कोई
तू ही मेरी कस्ती तू ही है किनारा
कहीं छूट जाए ना दामन तुम्हारा।
|| बांके बिहारी मुझे देना सहारा… ||
तेरे रास्ते से हटाती है दुनिया
इशारों से मुझको भूलती है दुनिया
देखो ना हरगिज मैं दुनिया का इशारा
कहीं छूट जाए ना दामन तुम्हारा।
|| बांके बिहारी मुझे देना सहारा… ||
तेरे नाम का गान गाता रहूं मैं
सुबह शाम तुझको रिझाता रहूं मैं
तेरा नाम मुझको है प्राणों से प्यारा
कहीं छूट जाए ना दामन तुम्हारा।
|| बांके बिहारी मुझे देना सहारा… ||
बड़ी भूल की जो मैं दुनिया में आया
मूल भी खोया और ब्याज भी खोया
दुनिया में मुझको ना भेजो ना दोबरा
कहीं छूट जाए ना दामन तुम्हारा।
|| बांके बिहारी मुझे देना सहारा… ||
बांके बिहारी मुझे देना सहारा
कहीं छूट जाए ना दामन तुम्हारा ||