Skip to content
Home » Shiv shankar ki mahima lyrics ( शिव शंकर की महिमा )

Shiv shankar ki mahima lyrics ( शिव शंकर की महिमा )

शिव शंकर की महिमा | Shiv shankar ki mahima lyrics :->यह एक सुंदर shanker भजन है। इसके सुनने से भगवान के प्रति भक्ति उत्पन्न होती है। रोजाना भगवान की इस प्रार्थना को सुनने से जीवन में शांति, संतुष्टि और खुशी मिलती है।

Title – Shiv Sankar Ki Mahima Singer – poonam Sharma Lyrics – poonam Sharma Music – JMD Studio

शिव शंकर की महिमा | Shiv shankar ki mahima lyrics

शिव शंकर की महिमा को क्या कहिये,
मुझे एक मदारी बना दिया,
शिव भक्ति का ऐसा नशा हुआ,
बिन पिए ही शराबी बना दिया,
शिव शंकर की महिमा को क्या कहिये……

गौरा जी के संग है नाथों के नाथ,
देते सदा अपने भक्तो का साथ,
शिव शंकर ने पी है भांग सदा,
गौरा मईया ने मेहँदी को रचा लिया,
शिव शंकर की महिमा को क्या कहिये……

शिव की जटाओ में गंगा की धार,
भोले की महिमा है अपरम्पार,
धरती पर गंगा धार बहे,
शीश एक मदारी ने सजा लिया,
शिव शंकर की महिमा को क्या कहिये……

देवो के देव है, नाथो के नाथ,
कैलाश पर्वत पे करते है वास,
नंदी के साथ में पूनम हो,
देखो अपने गले से लगा लिया,
शिव शंकर की महिमा को क्या कहिये……

Must read belown

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!