रक्षा बंधन पर निबंध | Raksha Bandhan essay 10 lines in hindi :->रक्षाबंधन भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक है एक समाज के सच्चे प्रेम का लोगों को हर साल अनुसरण कर आता है| भारतीय संस्कृति में रक्षाबंधन के त्यौहार का बहुत महत्व है| दोस्तों रक्षाबंधन के निबंध के तौर पर कुछ लाइनें हैं जो आगे लिखी कृपया ध्यान से देखें|
रक्षा बंधन पर निबंध | Raksha Bandhan essay 10 lines in hindi
1 रक्षाबंधन का शब्दार्थ रक्षा करने वाला बंधन मतलब एक भागा है
2 पूर्व के समय में बहने अपने भाई के हाथ में मौली धागा बांध दी थी और आज उसका नाम राखी का त्यौहार रख दिया गया है|
3 इस पर्व में बहने अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधते हैं और भाई उस समय बहन का जीवन भर साथ देने का वचन लेता है|
4 दोस्तों पुराने समय में घर की छोटी बेटी द्वारा अपने पिता को राखी बांधी जाती थी|
5 कुछ क्षेत्रों में तो गुरु द्वारा भी रखी अपने शिष्यों को बांधी जाती थी|
6. दोस्तों आजकल तो यह भी देखा जाता है कि हमारी बहने देश के रक्षा कर्मी वह भी राखी बांधी है क्योंकि वह भी हमारी सरहद पर रहकर हमारी रक्षा करते हैं
7 राखी का त्यौहार भाई बहन के संबंधों को और गहरा करता है और भावनात्मक तौर पर और साथ लाता है
8 राखी का यह त्यौहार भारत में नेपाल में इंडोनेशिया में और अन्य कुछ देशों में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है|
9. राखी का त्यौहार सदैव सावन के महीने की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को आता है|
10. इस दिन बाजारों में राखी और मिठाइयों की दुकान में काफी भीड़ होती है|
11. जब बहन अपने भाई के कलाई में राखी बांधी है बदले में भाई उसको मनचाहा उपहार देता है| जिसे पाकर बहन बहुत खुश होती है|