Skip to content
Home » Pyara Saja Hai Tera Dwar Bhawani lyrics

Pyara Saja Hai Tera Dwar Bhawani lyrics

  • Bhajan
प्यारा_सजा_है_तेरा_द्वार_भवानी_Pyara_Saja_Hai_Tera_Dwar_Bhawani_lyrics

प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी | Pyara Saja Hai Tera Dwar Bhawani lyrics :->यह सूंदर भजन लखविंदर लाख द्वारा जी गायन किया गया है। इस भजन के द्वारा की महिमा गायन की गई है।

प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी | Pyara Saja Hai Tera Dwar Bhawani lyrics

दरबार तेरा दरबारों में, एक ख़ास एहमियत रखता है ।
उसको वैसा मिल जाता है, जो जैसी नियत रखता है ॥

बड़ा प्यारा सजा है द्वार भवानी ।
भक्तों की लगी है कतार भवानी ॥

ऊँचे पर्बत भवन निराला ।
आ के शीश निवावे संसार, भवानी ॥
प्यारा सजा है द्वार भवानी ॥

जगमग जगमग ज्योत जगे है ।
तेरे चरणों में गंगा की धार, भवानी ॥
तेरे भक्तों की लगी है कतार, भवानी ॥

लाल चुनरिया लाल लाल चूड़ा ।
गले लाल फूलों के सोहे हार, भवानी ॥
प्यारा सजा है द्वार, भवानी ॥

सावन महीना मैया झूला झूले ।
देखो रूप कंजको का धार भवानी ॥
प्यारा सजा है द्वार भवानी ॥

पल में भरती झोली खाली ।
तेरे खुले दया के भण्डार, भवानी ॥
तेरे भक्तों की लगी है कतार, भवानी ॥

लक्खा को है तेरा सहारा माँ ।
करदे अपने सरल का बेडा पार, भवानी ॥
प्यारा सजा है द्वार भवानी ॥

Read Also- यह भी जानें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!