Skip to content
Home » Mesh Sankranti वाले दिन कौन सा दान करना चाहिए  जिससे होगा जातक को अपार लाभ

Mesh Sankranti वाले दिन कौन सा दान करना चाहिए  जिससे होगा जातक को अपार लाभ

Mesh Sankranti वाले दिन कौन सा दान करना चाहिए  जिससे होगा जातक को अपार लाभ

Mesh Sankranti 2023 :-दोस्तों में सक्रांति को  वैशाख वाले दिन मनाया जाता है इस दिन खरमास का भी समापन होता है इसको कई क्षेत्रों में अलग-अलग नाम से जाना जाता है इसको कुछ लोग पन्ना सक्रांति भी बोलते हैं | ओडिशा में यानी ओड़िया में कई लोग इस दिन नया वर्ष आज के दिन को मानते हैं और एक दूसरों को पन्नास क्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए अपने दिनों को आगमन करते हैं और अनेकानेक पूजा विधि से भगवान को मनाने का प्रयास करते हैं |

आज हम आपको कुछ  ऐसी चीजें बताएंगे जिसका दान करने से अत्याधिक लाभ होगा और जिस परप्रभु प्रसन्न होकर सभी भक्तों को आशीर्वाद देंगे :

* सबसे पहले व्यक्ति को उस दिन हल्दी का दान करना चाहिए

* पानी का दान करें

* पानी का घड़ा  अपनी रसोई में रखें

* जो का दान करें |

* जौ से बनी हुई किसी भी चीज का भगवान विष्णु को भोग लगाएं

* तिल का दान करें

* आज के दिन कच्चे आम तरबूज खरबूजा इमली जैसी ठंडी तासीर वाली चीजों का दान करें |

Read Also- यह भी जानें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!