Skip to content
Home » मेरी रसना से प्रभु तेरा | Meri Rasna Se Prabhu Tera Naam Nikle lyrics

मेरी रसना से प्रभु तेरा | Meri Rasna Se Prabhu Tera Naam Nikle lyrics

मेरी रसना से प्रभु तेरा नाम निकले | Meri Rasna Se Prabhu Tera Naam Nikle lyrics :->यह सुंदर भजन भक्ति भावना को बढ़ाने वाला है | यह भजन भगवान के श्री चरणों के प्रति पैदा करने के लिए  है| कृपया ऐसे भजन के अपने  अपने परिवार और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें धन्यवाद

मेरी रसना से प्रभु तेरा नाम निकले | Meri Rasna Se Prabhu Tera Naam Nikle lyrics

मेरी रसना से प्रभु तेरा नाम निकले
हर घड़ी हर पल राम राम निकले

मन मंदिर में ज्योत जगाउंगी
प्रभु सदा मैं तेरे गुण गाउंगी
मेरे रोम रोम से तेरा नाम निकले
मेरे रोम रोम से तेरा नाम निकले
हर घड़ी हर पल राम राम निकले
मेरी रसना से प्रभु तेरा नाम निकलें
हर घड़ी हर पल राम राम निकले

मेरे अवगुण चित्त से भुला देना
मेरी नैया को पार लगा देना
तेरी पूजा में जीवन तमाम निकले
हर घड़ी हर पल राम राम निकले
मेरी रसना से प्रभु तेरा नाम निकलें
हर घड़ी हर पल राम राम निकले

तेरी महिमा का सदा गुणगान करूँ
तेरे वचनों का नित मैं ध्यान धरूँ
तेरी भक्ति में सुबह और शाम निकले
हर घड़ी हर पल राम राम निकले
मेरी रसना से प्रभु तेरा नाम निकलें
हर घड़ी हर पल राम राम निकले

मेरी रसना से प्रभु तेरा नाम निकले
हर घड़ी हर पल राम राम निकले

Must read below

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!