मनुष जनम अनमोल रे मिट्टी | Manush Janam Anmol re :->जिन बच्चों को आप भजन गाते हुए और गीत गाते हुए देखतें हो, ये College के बच्चे हैं और ये Stage Programs या फिर अन्य जागरण, सतसंग आदि के Programs नहीं करते। मनुष जनम अनमोल रे | Manush Janam Anmol Re Mati lyrics:->
मनुष जनम अनमोल रे मिट्टी | Manush Janam Anmol re
स्थाई:- मनुष जनम अनमोल रे मिट्टी में ना रोल रे,
अब जो मिला है फिर ना मिलेगा,
कभी नहीं रे, कभी नहीं रे, कभी नहीं रे
01 तू है बलबुला पानी का, मत कर गर्व जवानी का
नके कमाई कर ले भाई , पता नही जिंदगानी का
मीठा सबसे बोल रे, मिट्टी में ना रोल रे
अब जो मिला है फिर ना मिलेगा
कभी नही कभी नहीं कभी नही रे
02 तू सत्संग में आया कर, गीत प्रभु के गाया कर
शाम सवेरे बैठ के बन्दे, ध्यान प्रभु का लगाया कर
नहीं लगता कुछ मोल रे, मिट्टी में ना रोल रे
अब जो मिला है फिर ना मिलेगा
कभी नही कभी नहीं कभी नही रे
03 मतलब का संसार हैए नही इसका ऐतबार है
संभल संभल कर कदम रखो तुम , फुल नही ये खार है
मन की आँखे खोल रेए मिट्टी में ना रोल रे
अब जो मिला है फिर ना मिलेगा
कभी नही कभी नहीं कभी नही रे
I Like This Bhajan..
Very good song mai be gaana chata hu