मैया सुनले मेरी अरदास | Maiya Sun Le Meri Ardas lyrics :-> jai mata di , jai mata bhagwati
मैया सुनले मेरी अरदास | Maiya Sun Le Meri Ardas lyrics
मैया सुनले मेरी अरदास,
सहारा मुझे दे दातिए,
मैं भी हार के आया तेरे पास,
सहारा मुझे दे दातिए,
मैया सुनलें मेरी अरदास,
सहारा मुझे दे दातिए
कहते है सारे तू है सबका सहारा,
तेरे दर आता दुनिया का हर हारा,
कहते है सारे तू है सबका सहारा,
तेरे दर आता दुनिया का हर हारा,
तेरे हाथों में है मैया मेरी लाज,
सहारा मुझे दे दातिए,
मैया सुनलें मेरी अरदास,
सहारा मुझे दे दातिए
दुनिया ने तेरे होते मुझे ठुकराया,
तुझपे भरोसा कर तेरे दर आया,
दुनिया ने तेरे होते मुझे ठुकराया,
तुझपे भरोसा कर तेरे दर आया,
मेरा टूटे नहीं माँ विश्वास,
सहारा मुझे दे दातिए,
मैया सुनलें मेरी अरदास,
सहारा मुझे दे दातिए
तेरे मन में है क्या ये तो तू ही जाने,
पर मेरा दिल मैया इतना ही माने,
मुझे रख लेगी अपने तू साथ,
सहारा मुझे दे दातिए,
मैया सुनलें मेरी अरदास,
सहारा मुझे दे दातिए
मैया सुनले मेरी अरदास,
सहारा मुझे दे दातिए,
मैं भी हार के आया तेरे पास,
सहारा मुझे दे दातिए,
मैया सुनलें मेरी अरदास,
सहारा मुझे दे दातिए
Read Also- यह भी जानें
- तेरे दरबार मे मैया खुशी मिलती है| Tere Darbar Mein Maiya Khushi Milti Hai
- जगजननी जय जय | Jai Jagjanani Jai Jai
- मैया दौड़ी आएगी | Maiya Daudi Aayegi Lyrics
- मेरी अम्बे रानी | Meri Ambe Rani
- चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है | Chalo Bulawa Aaya Hai Mata Ne Bulaya Hai Lyrics
- नौरता की रात मैया गरबे रमवा आणो है | Norta ki Raat Maiya Garba Rambwa Aano Hai