लल्ला लल्ला लोरी | Lalla Lalla Lori Doodh Ki Katori Lyrics :->कृपया ऐसे geet के अपने अपने परिवार और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें धन्यवाद|
लल्ला लल्ला लोरी | Lalla Lalla Lori Doodh Ki Katori Lyrics
लल्ला लल्ला लोरी दूध की कटोरी
दूध में बताशा मुन्नी करे तमाशा।
छोटी छोटी प्यारी प्यारी सुन्दर परियों जैसी है
किसी की नज़र ना लगे मेरी मुन्नी ऐसी है
शहद से भी मीठी दूध से भी गौरी
चुपके-चुपके चोरी-चोरी चोरी
लल्ला लल्ला लोरी दूध की कटोरी
दूध में बताशा मुन्नी करे तमाशा।
कारी रैना के माथे पे चमके चाँद सी बिंदिया
मुन्नी के छोटे-छोटे नैनों में खेले निंदिया
सपनों का पलना आशाओं की डोरी
चुपके-चुपके चोरी-चोरी चोरी
लल्ला लल्ला लोरी दूध की कटोरी
दूध में बताशा मुन्नी करे तमाशा।
गायक – लता
लल्ला लल्ला लोरी दूध की कटोरी
दूध में बताशा जीवन खेल तमाशा
आधी मुरझा जाती है थोड़ी सी कलियाँ खिलती हैं
सारी की सारी खुशियाँ जीवन में किसको मिलती हैं
या टूटे पलना या टूटे डोरी
चुपके-चुपके चोरी-चोरी चोरी
लल्ला लल्ला लोरी
लिखने को लिखवाती मैं आगे क्या है गाना
लेकिन मैं क्या करती तेरे पापा को था जाना
मुझसे भी छिपकर तुझसे भी चोरी
चुपके-चुपके चोरी-चोरी चोरी
लल्ला लल्ला लोरी