Skip to content
Home » मेरे सांवरिया सरकार |Kholo Kholo Kivadiya Lyrics

मेरे सांवरिया सरकार |Kholo Kholo Kivadiya Lyrics

bhajan

मेरे सांवरिया सरकार | Kholo Kholo Kivadiya Lyrics :->यह सुंदर भजन भक्ति भावना को बढ़ाने वाला है | कृपया ऐसे भजन के अपने  परिवार और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें धन्यवाद|

मेरे सांवरिया सरकार | Kholo Kholo Kivadiya Lyrics

मजबूर किया दिल ने
लाया खाटू नगरीया
मेरे साँवरिया सरकार
खोलो खोलो जी किवड़िया
मेरे साँवरिया सरकार
खोलो खोलो जी किवड़िया।

पागल मन की बस यही
एक आशा है
हो जाए तेरा दीदार
मन ये बड़ा प्यासा है
बोलते सभी प्रेमी क्यों करता
तू निराशा है
सूखी पड़ी प्रेम समन
भर ले गगरिया
साँवरिया सरकार
मेरे साँवरिया सरकार
खोलो खोलो जी किवड़िया

तेरी तिरछी नजरो ने
दिल छलनी ये किया प्यारे
छलनी ये किया प्यारे
कभी जो थे अपने
दूर हो गए हैं वो सारे
दिल ने कहा पापी मन
श्याम शरण आजा रे
वक़्त की कैसी रे बिजुरिया
साँवरिया सरकार
मेरे साँवरिया सरकार
खोलो खोलो जी किवड़िया

सूख रहा खून
हृदय कुंड मन का खाली है
कुंड मन का खाली है
गहरी आई ग़म की घटा
श्याम काली काली है
जा रही यूँ जग से दूर
क्यों तो ये खुशहाली है
दर्शन को तेरे मैं तो
बनी रे बांवरिया
साँवरिया सरकार
मेरे साँवरिया सरकार
खोलो खोलो जी किवड़िया

जान लँगड़ाता हुई
रोती हुई भक्ति है
कलयुग की एक अलौकिक
श्याम ही तो शक्ति है
देख हालत रूह
पागल की तड़पती है
करूँ दीदार करूँ दीदार
चाहे बीते ये उमरिया
साँवरिया सरकार
मेरे साँवरिया सरकार
खोलो खोलो जी किवड़िया

Read Also- यह भी जानें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!