जय हनुमान जी | Jai Hanuman Ji lyrics :->हनुमान भजन (जय हनुमान जी) दुश्मनों को नष्ट करने और जीवन से सभी बाधाओं और बीमारियों को दूर करने के लिए। श्री बजरंगबली की भक्ति में लीन हों और उनका आशीर्वाद प्राप्त करें।
जय हनुमान जी | Jai Hanuman Ji lyrics
जय जय जय जय हनुमान जी
आएंगे फिर से हनुमान जी तुम करो तैयारीजी*2
छाएगा फिर से खुशहाली तुम करो तैयारी जी
राम भक्ति में लीन राम के पुजारी
दुखी जन के सहारा ये है दुख हारी *2
जब भी दिल से पुकारा आए हैं हनुमान जी
पापी दुष्ट को मार भगाया ये हनुमान हमारा*2
संत जनों के है रखवाला ये हनुमान हमारा *2
पल भर में आ जाए ये हनुमान हमारी जी*2
रामलला का प्यारा हर दुखियों का अपना2
आज वह पूरा करेंगे सपना था
जो अपना वंदन तुम भी कर लो प्रेम पुजारी जी2
छाएगा फिर से खुशहाली तुम करो तैयारी जी