छोटी सी मेरी पार्वती | Choti Si Meri Parvati lyrics :->ये भजन मैथिली ठाकुर, ऋषव ठाकुर, अयाची ठाकुर द्वारा प्रस्तुत किया गया है| जिसके बोल हमने नीचे दिए हैं
छोटी सी मेरी पार्वती | Choti Si Meri Parvati lyrics
छोटी सी मेरी पार्वती
शंकर की पूजा करती थी
निर्जल रहकर निश्छल मन से
नित ध्यान प्रभू का धरती थी
छोटी सी मेरी पारवती
शंकर की पूजा करती थी|||
नित गंगा जमुना जाती थी
जल भर भर कर वो लाती थी
निर्जल रहकर निश्छल मन से
नित ध्यान प्रभू का धरती थी
छोटी सी मेरी पारवती
शंकर की पूजा करती थी|||
नित बाग़ बगीचा जाती थी
वो भांग धतूरा लाती थी
निर्जल रहकर निश्छल मन से
नित ध्यान प्रभू का धरती थी
छोटी सी मेरी पारवती
शंकर की पूजा करती थी|||
छोटी सी मेरी पार्वती
शंकर की पूजा करती थी
निर्जल रहकर निश्छल मन से
नित ध्यान प्रभू का धरती थी
छोटी सी मेरी पारवती
शंकर की पूजा करती थी|||