Skip to content
Home » पौष पुत्रदा एकादशी | Putrada Ekadashi

पौष पुत्रदा एकादशी | Putrada Ekadashi

पौष पुत्रदा एकादशी | Putrada Ekadashi:->भारतीय सभ्यता में एकादशी का एक विशेष महत्व है एकादशी मात्र एक ऐसा व्रत है जो हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति को रखना आवश्यक है हिंदू पंचांग के अनुसार हर महीने की 11वीं तिथि को एकादशी आती है और यह एकादशी भगवान श्री कृष्ण  भगवान यानी विष्णु भगवान  की एकादशी है इस दिन वैष्णव संप्रदाय के लोग और सनातनी लोग एकादशी का व्रत रखते हैं|

पौष पुत्रदा एकादशी | Putrada Ekadashi

एकादशी के विशेष नियमों में से कुछ नियम ऐसे भी हैं जैसे कि आप निराहार व्रत रखना | कुछ लोग इस दिन रात को मीठा भोजन पाते हैं कुछ लोग इस दिन  निर्जल व्रत करते हैं व्यक्ति विशेष की निष्ठा और उसके ऊपर निर्भर करता है| 2023 के वर्ष में पौष पुत्रदा एकादशी 2 जनवरी 2023 दिन सोमवार के दिन आ रही है|

हर साल कुल 24 एकादशी होती हैं लेकिन कभी अगर महीना बढ़ जाए तो इसकी गिनती 26 भी हो जाती है |

एकादशी वाले दिन के नियम

दोस्तों अगर आपने व्रत रखा है और अगर नहीं भी रखा है तो कृपया इस दिन हिंदू ग्रंथों के मुताबिक चावल खाना वर्जित है| 

एकादशी के दिन पाठ पूजा

भगवान श्री हरि का नाम ही व्यक्ति विशेष को जीवन काल में भवसागर से पार लगा सकता है| भगवान नाम सभी भक्ति पद्धतियों में से ऊपर है अगर व्यक्ति नाम भगवान का चयन कर लेता है तो उसके समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं| बाकी जैसी व्यक्ति विशेष की इच्छा हो उस तरह पाठ करें|

एकादशी की पूजा विधि | Ekadashi ki puja vidhi

सभी एकादशी ओं के नाम

सफला एकादशी, पौष पुत्रदा / पवित्रा / वैकुण्ठ एकादशी
षटतिला एकादशी, जया / भैमी एकादशी
पद्मिनी / कमला / पुरुषोत्तमी एकादशी, परमा एकादशी
पापमोचनी एकादशी, कामदा एकादशी
वरुथिनी एकादशी, मोहिनी एकादशी
अपरा / अचला एकादशी, पाण्डव निर्जला / रुक्मणी-हरण एकादशी
योगिनी एकादशी, देवशयनी एकादशी
कामिका एकादशी, पुत्रदा / पवित्रा एकादशी
अजा / अन्नदा एकादशी, परिवर्तनी / पार्श्व / वामन एकादशी
इंदिरा एकादशी, पापांकुशा एकादशी
रमा एकादशी, देवोत्थान / प्रबोधिनी एकादशी
उत्पन्ना एकादशी, मोक्षदा एकादशी

पुत्रदा एकादशी  व्रत कथा

पुत्रदा एकादशी व्रत कथा | Putrada Ekadashi Vrat Katha

Putrada Ekadashi: Monday, 2 January 2023

Read Also- यह भी जानें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!