Skip to content
Home » जगदम्बे भवानी मैया तेरा | Jagdambe bhawani maiya lyrics

जगदम्बे भवानी मैया तेरा | Jagdambe bhawani maiya lyrics

जगदम्बे भवानी मैया तेरा | Jagdambe bhawani maiya lyrics :-> jai mata di

जगदम्बे भवानी मैया तेरा | Jagdambe bhawani maiya lyrics

जगदम्बे भवानी मैया तेरा त्रिभुवन में छाया राज है
सोहे वेश कसुमल निको तेरे रत्नो का सिर पे ताज है ||

जब जब भीड़ पड़ी भगतन पर तब तब आये सहाये करे
अधम उद्धरण तारण मियां युग युग रूप अनेक धरे
सिद्ध करती तू भगतो के ताज है
नाम तेरो गरीब निवाज हैसोहे वेश कसुमल नि को
तेरे रत्नो का सिर पे ताज है
जगदम्बे भवानी मैया तेरा त्रिभुवन में छाया राज है ||

जल पल थल और थल पर सृष्टि अध्भुत थारी माया है
सुर नर मुनि जान ध्यान धरे नित पार नहीं कोई पाया है
थारे हाथो में सेवक की लाज है
लियो शरण तिहारो मैया आज है
सोहे वेश कुसमल नि को
तेरे रत्नो का सिर पे ताज है
जगदम्बे भवानी मैया तेरा त्रिभुवन में छाया राज है||

जरा सामने तो आओ मियां छुप छुप छलने में क्या राज है
यु छुप न सको गई मियां मेरी आत्मा की ये आवाज है
मैं तुम को भुलाऊ तुम नहीं आओ ऐसा कभी न हो सकता
बालक अपनी मैया से बिछुड़ कर सुख से कभी न सो सकता
मेरी मैया पड़ी मझधार है
अब तू ही तो खेवनधार है
अब रो रो पुकारे मेरी आत्मा मेरी आत्मा की यही आवाज है
जगदम्बे भवानी मैया तेरा त्रिभुवन में छाया राज है ||

Must read

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!