Skip to content
Home » Kartik Mass में दीप प्रज्वलित क्यों करते हैं

Kartik Mass में दीप प्रज्वलित क्यों करते हैं

Kartik Mass में दीप प्रज्वलित क्यों करते हैं

Kartik Mass 2023 :->दोस्तों जैसे कि आप सबको मालूम है कि कार्तिक मास में दीपदान अथवा दीप प्रज्वलित करने का बहुत महत्व है | इसी बात को हम आपके सामने स्पष्ट तौर पर बताना चाहते हैं गंगा के समान कोई तीर्थ नहीं उपवास के समान कोई तब नहीं और शांति के समान कोई सुख नहीं कार्तिक मां के समान कोई महीना नहीं |

Kartik Mass में दीप प्रज्वलित क्यों करते हैं

कार्तिक मास सभी मास में श्रेष्ठ है माना जाता है कि इस महीने की गई पूजा दीपदान दान का विशेष महत्व होता है | कार्तिक मास रामकृष्ण हरी का महीना है इस महीने में नारायण की उपासना पूजा की जाती है इस महीने में किया गया दीपदान व्रत उपवास दान और नाम jap जब नाम संकीर्तन विशेष फल प्रदान करता है |

कार्तिक के महीने में दीपदान करने से समस्त पापों का नाश होता है| आप भक्त दीपदान विशेष स्थान पर कर सकता है वह दीपदान किसी देव मूर्ति के समक्ष तुलसी के वृक्ष के समक्ष विप्र निवास और गौशाला दे,वालय, नदी ,सरोवर, बगीचा के पास घी का ज तेल का दीपदान करना चाहिए |


कार्तिक मास में दीपदान कब करना चाहिए?

दोस्तों कार्तिक के महीने में दीपदान ना हो सके तो कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी से कार्तिक शुक्ल पक्ष की दूज तक पांच दिन दीपदान अवश्य करना चाहिए इससे मृत्यु के देवता यमराज प्रसन्न होते हैं और अकाल मृत्यु नहीं होती| इन 5 दिन भी दीपदान संभव न हो सके तो कम से कम अमावस्या के प्रदोष काल में दीप मलिक से दीपदान करना चाहिए इससे दरदाता का नाश होता है अत लक्ष्मी प्राप्त होती है लक्ष्मी जी की स्तुति करके दीप मलिक से अलंकृत करना चाहिए| पुराणों में दीपदान से संबंधित अनेक रोचक कथाएं मिलती हैं |

Must read below

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!