नाम है तेरा कृष्ण कन्हैया नाथद्वारा सन्मुख होगा | Naam Hai Tera Krishna Kanhaiya lyrics :->यह krishan bhajan है। इसके सुनने से भगवान के प्रति भक्ति उत्पन्न होती है। रोजाना भगवान की इस प्रार्थना को सुनने से जीवन में शांति, संतुष्टि और खुशी मिलती है।
नाम है तेरा कृष्ण कन्हैया नाथद्वारा सन्मुख होगा | Naam Hai Tera Krishna Kanhaiya lyrics
नाम है तेरा कृष्ण कन्हैया
नाथद्वारा सन्मुख होगा
तेरा दर्शन इतना सुन्दर
तू कितना सुन्दर होगा
तू कितना सुन्दर होगा
जनम जनम की प्यासी अँखियाँ
दर्शन से सुख पाऊं मैं
तेरे चरण में मेरा ठिकाना
और कही क्यों जाऊं मैं
श्रीनाथ जी के शुभ नैनन में
श्रीनाथ जी के शुभ नैनन में
करुणा का सागर होगा
तेरा दर्शन इतना सुन्दर
तू कितना सुन्दर होगा
तू कितना सुन्दर होगा
मन-मोहिनी मूरत तेरी
घट घट बसिया श्याम तू ही
मन मंदिर में मोहन तू ही
रोम रोम में श्याम तू ही
साँसों में मेरी बंसी बजाये
साँसों में मेरी बंसी बजाये
वो नटवर नागर होगा
तेरा दर्शन इतना सुन्दर
तू कितना सुन्दर होगा
तू कितना सुन्दर होगा
यमुना तट पर बंशीवट पर
तेरा रंग निराला है
राधा के संग रास रचैया
मोहन मुरली वाला है
महाप्रभु जी के चरणों में ही
महाप्रभु जी के चरणों में ही
हर वैष्णव का घर होगा
तेरा दर्शन इतना सुन्दर
तू कितना सुन्दर होगा
तू कितना सुन्दर होगा
नाम है तेरा कृष्ण कन्हैया
नाथद्वारा सन्मुख होगा
तेरा दर्शन इतना सुन्दर
तू कितना सुन्दर होगा
तू कितना सुन्दर होगा