Raksha Bandhan 2023 : जानिए रक्षाबंधन के दिन भद्रा युग कब से कब तक लग रहा है

हर वर्ष पूर्णिमा की तिथि दिन यह रक्षाबंधन आता है

जिस में बहुत से लोगों में इस बात का संदेह रहता है कि भद्रा युग कब है

क्योंकि भादर योग में कभी भी राखी नहीं बांधी जाती यह शुभ माना जाता है |

इसलिए सही समय पर और सही विधि के अनुसार ही राखी बांधना शुभ माना जाता है

bhadra yog का मुख का समय 6:31 pm बज के 8:11 pm  है|

राखी बांधने का शुभ समय रात 9:01 बजे से बाद का है

यह तोहार अपने आप में ही भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है