तुम्हे हर घडी माँ प्यार करेगी | Tumhein Har Ghadi Maa Pyar Karegi lyrics :->Song- तुम्हे हर घडी माँ प्यार करेगी-जरा माँ के दर पे तुम आकर तो देखो Singer – LAkhveer Singh Lakkha Camera – Karan Sahu Label – Anjali Studio Fatehpur
तुम्हे हर घडी माँ प्यार करेगी | Tumhein Har Ghadi Maa Pyar Karegi lyrics
तुम्हे हर घडी माँ प्यार करेगी,
जरा माँ के दर पे तुम आकर के देखो,
झुलाएगी पलकों के झूले में तुझको,
बस एक बार माँ तुम बुला करके देखो,
तुम्हे हर घडी माँ प्यार करेगी,
जरा माँ के दर पे तुम आकर के देखो *
ज़माने से तुमको जो नही मिला है,
मिलेगा यही माँ को बतला के देखो,
नही बात कोई भी टलेगी तुम्हारी,
ये दावा है विनती सूना करके देखो,
तुम्हे हर घड़ी माँ प्यार करेगी,
जरा माँ के दर पे तुम आकर के देखो *
जिधर देखता हूँ चर्चा यही है,
कोई माँ के जैसा दूजा नही है,
कहोगे वो तुम भी जो मैं कह रहा हूँ,
भवन माँ भवानी के जाकर तो देखो,
तुम्हे हर घड़ी माँ प्यार करेगी,
जरा माँ के दर पे तुम आकर के देखो *
भुला करके बैठे थे हँसना सदा जो,
वो फूलो के जैसे मुस्का रहे है,
महकने लगेगा तुम्हारा भी जीवन,
ऐ “लख्खा” तू सर को झुका करके देखो,
तुम्हे हर घड़ी माँ प्यार करेगी,
जरा माँ के दर पे तुम आकर के देखो *
तुम्हे हर घडी माँ प्यार करेगी,
जरा माँ के दर पे तुम आकर के देखो,
झुलाएगी पलकों के झूले में तुझको,
बस एक बार माँ तुम बुला करके देखो,
तुम्हे हर घडी माँ प्यार करेगी,
जरा माँ के दर पे तुम आकर के देखो *
Read Also- यह भी जानें
- लाल लाल चुनरी सितारो वाली | Laal Laal Chunari Sitaron Wali lyrics
- फुर्सत मिले तो एक बार | Fursat Mile to ik Baar Lyrics
- पार करो मेरा बेडा भवानी | Paar Karo Mera Beda Bhawani Lyrics
- नंगे नंगे पाँव चल आ गया री | Nange Nange Paon Chal Aagaya Ri
- Betiya Kyu Parai Hai Lyrics – Ajit Minocha
- Sab kuch Bhawe kho Jawe ek Maa na Khove lyrics