Top 5 Bhajan of Pujya Rajan ji :–वैसे तो पूज्य राजन जी के सभी भजन हे टॉप 10 की लिस्ट में है | फिर भी लोकप्रियता के आधार पर कुछ ऐसे वीडियो लेकर आये जिनने देख कर आपके मन में श्रद्धा की लहर बढ़ जाएगी |
Table of Contents
Top 5 Bhajan of Pujya Rajan ji
1:अगर नाथ देखोगे अवगुण हमारे:-
भगवत शरणागति पर पूज्य राजन जी द्वारा गाया हुवा ये भजन- अगर नाथ देखोगे अवगुण हमारे, एक बहुत ही सुंदर भजन है। इस भजन को पूज्य राजन जी ने खण्डवा, म0 प्र0 की श्री रामकथा में गाया है जो अगस्त 2019 में हुई थी । इस भजन की रचना प्रातः स्मरणीय परम पूज्य साकेतवासी श्री राजेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज ने की है
2.मेरा राम की कृपा से:
भगवत शरणागति पर पूज्य राजन जी द्वारा गाया हुवा ये भजन- मेरा राम की कृपा से , एक बहुत ही सुंदर भजन है
3.राम जपते रहो काम करते रहो :
वैसे तो पूज्य राजन जी के सभी भजन हे टॉप 10 की लिस्ट में है | फिर भी लोकप्रियता के आधार पर कुछ ऐसे वीडियो लेकर आये जिनने देख कर आपके मन में श्रद्धा की लहर बढ़ जाएगी |
यह सूंदर भजन राम जपते रहो और काम करते रहो बहुत सूंदर सन्देश देता है की भजन के साथ साथ काम करो तो काम भी सार्थक हो जाता है
4.पाना है अगर प्रभु को तो बस प्यार से मिलेगा:
प्रभु कहा रहता है वह सन्देश इसमें में मिलता है और प्रभु को कैसे मिलेगा उसका रास्ता प्यार को बता कर बहुत सूंदर वर्णन किया है |
5.भए प्रगट कृपाला, दीन दयाला:
भगवत शरणागति पर पूज्य राजन जी द्वारा गाया हुवा ये भजन- .भए प्रगट कृपाला, दीन दयाला , एक बहुत ही सुंदर भजन है