तेरी इच्छा पूरी हो जाये | Teri Ichcha Puri Ho Jaye Lyrics :->Teri Eicha Puri Ho Jaye – Let Your will be Done
तेरी इच्छा पूरी हो जाये | Teri Ichcha Puri Ho Jaye Lyrics
तेरी इच्छा पूरी हो जाये
हाथों में तेरे जीवन है ये
मैं मिट्टी हूँ तू है कुम्हार
मुझको उठा मुझको बना
अपनी मर्जी पर मैं चलता रहा
तुझको कभी भी अपना ना कहा
लेकिन प्रभु आज से मैं
तेरे क्रूस को ले लेता हूँ
तेरी इच्छा पूरी हो जाये
मुश्किलों के सागर में
नैया मेरी डूब रही
खैवनहार यीशु तू है
आता हूँ मैं तेरे चरणों में
तेरी इच्छा पूरी हो जाये
जीवन मेरा तुम ही तो हो
साथी मेरा तुम ही बनो
मेरा आधार मेरी चट्टान
तुम ही तो हो तुम ही रहो
तेरी इच्छा पूरी हो जाये