Skip to content
Home » सुख के सब साथी | Sukh Ke Sab Saathi lyrics

सुख के सब साथी | Sukh Ke Sab Saathi lyrics

  • Bhajan

सुख के सब साथी | Sukh Ke Sab Saathi lyrics :-> यह सुंदर Ram bhajan भक्ति भावना को बढ़ाने वाला है | यह भजन भगवान के श्री चरणों के प्रति preeti पैदा करने के लिए  है| कृपया ऐसे भजन के अपने  अपने परिवार और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें धन्यवाद|

सुख के सब साथी | Sukh Ke Sab Saathi lyrics

सुख के सब साथी
दुःख में ना कोई ।
मेरे राम मेरे राम..
तेरा नाम एक साँचा
दूजा ना कोई ॥

जीवन आनी जानी छाया
झूठी माया झूठी काया ।
फिर काहे को सारी उमरियाँ
पाप की गठड़ी ढोई ॥

सुख के सब साथी
दुःख में ना कोई ।
मेरे राम मेरे राम..
तेरा नाम एक साँचा
दूजा ना कोई ॥

ना कुछ तेरा ना कुछ मेरा
ये जग जोगीवाला फेरा ।
राजा हो या रंक सभी का
अंत एक सा होई ॥

सुख के सब साथी
दुःख में ना कोई ।
मेरे राम मेरे राम..
तेरा नाम एक साँचा
दूजा ना कोई ॥

बाहर की तू माटी फाँके
मन के भीतर क्यों ना झाँके ।
उजले तन पर मान किया
और मन की मैल ना धोई ॥

सुख के सब साथी
दुःख में ना कोई ।
मेरे राम मेरे राम..
तेरा नाम एक साँचा
दूजा ना कोई ॥

Must read also

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!