रामजी की सेना चली | Ram Ji Ki Sena Chali lyrics :-> jai shri ram
रामजी की सेना चली | Ram Ji Ki Sena Chali lyrics
हर हर महादेव हर हर महादेव
जय भवानी जय भवानी
जय भवानी जय भवानी
पापियों की नशा को
धर्म के प्रकाश की
श्री राम जी की सेना चली
रामजी की सेना चली |||
पाप अनाचार मुख्य
घोर अंधाकार मेन
एक ने ज्योति जाली
श्री राम जी की सेना चली
रामजी की सेना चली |||
निशिचर ही करेंगे धरती
यह प्राण है श्री राम का
जब तक काम न पूरा होगा
नाम नहीं विश्राम का
मितानेन चलें की जिसका का प्रयोग करें
मंत्र वयम रक्षम का
समय आ गया निकत राम और
रावण के संग्राम का
तीनो लोक धन्यवाद है
देवता प्रसन्ना है
तीनो लोक धन्यवाद है
देवता प्रसन्ना है
आज मनोकामना फली
श्री राम जी की सेना चली
रामजी की सेना चली |||
अमचंद्र जी के संग लक्ष्मण
कर मैं लेकर बान चले
लिए बिजय विश्वास हृदय में
संग वीर हनुमान चले
सेना संग सुग्रीव नील नल
अंगद छति तान चले
बचाए कौन के जिसका प्रयोग करें
वध करने भगवान चले
आगे रघुनाथ है
वीर साथ साथ है
एक से एक बाली
श्री राम जी की सेना चली
रामजी की सेना चली |||