कोईं शुभ काम हो | Koi Shubh Kam Ho lyrics :->श्यामल भक्ति चैनल की भक्ति प्रस्तुति”SHREE GANESHA जिसे अपनी मधुर आवाज़ दी है PRAMOD TRIPATHI I जी ने
कोईं शुभ काम हो | Koi Shubh Kam Ho lyrics
कोई शुभ काम हो सबसे पहले
गणेशा को हम सब मनाए ||
दोहा – सनातम धर्म में जब भी
कोई शुभ काम होता है
सर्वप्रथम आदिदेव
श्री गणेश का ही नाम होता है ||
कोई शुभ काम हो सबसे पहले
गणेशा को हम सब मनाए
रीती देवों ने इसकी चलाई
इस रीती को हम सब निभाए
कोईं शुभ काम हो सबसे पहले
गणेशा को हम सब मनाए
कोईं शुभ काम हो सबसे पहले ||
वक्रतुण्ड अंकुश कर धारी
मूषक की करते सवारी
लम्बोदर को मोदक है भाए
भावो से इनको खिलाए
कोईं शुभ काम हो सबसे पहले
गणेशा को हम सब मनाए
कोईं शुभ काम हो सबसे पहले ||
रिद्धि सिद्धि के है ये स्वामी
शुभ और लाभ दे अंतर्यामी
विघ्न बाधा हरे गौरीनंदन
रोली चन्दन जो इनको चढ़ाए
कोईं शुभ काम हो सबसे पहले
गणेशा को हम सब मनाए
कोईं शुभ काम हो सबसे पहले ||
इनसा दयालु देव ना दूजा
प्रथम हो जग में इनकी पूजा
गाए ‘प्रमोद’ इनकी महिमा
पद में ‘पंकज’ भी प्रीत लगाए
कोईं शुभ काम हो सबसे पहले
गणेशा को हम सब मनाए
कोईं शुभ काम हो सबसे पहले ||
कोईं शुभ काम हो सबसे पहले
गणेशा को हम सब मनाए
रीती देवों ने इसकी चलाई
इस रीती को हम सब निभाए
कोईं शुभ काम हो सबसे पहले
गणेशा को हम सब मनाए
कोईं शुभ काम हो सबसे पहले ||