का रिटर्न करता हैइस वर्ष हनुमान जयंती या कहे हनुमान जन्मोत्सव 6 अप्रैल को आ रहा है | वैसे तो हर वर्ष की तरह हनुमान जयंती चैत्र महीने की शुक्ल पक्ष में पढ़ने वाली पुण्य यानी पूर्णिमा वाले दिन आती है | इस वर्ष भक्त इस दुविधा में अत्याधिक हैं कि हनुमान जयंती 5 को है या 6 को है तो की पुण्य के हिसाब से ही हनुमान जयंती को देखा जाता है|
19 महीने 12 तारीख को ही शुरू हो जाएगी लेकिन हिंदू ज्योतिष के अनुसार की उदय तिथि को ही शर्मा ने माना जाता है| उस हिसाब से हनुमान जयंती 6 अप्रैल 2023 को पड़ रही है इसका शुभ मुहूर्त सुबह 6:15 से लेकर 7:48 तक होगा|
इस समय में पूजा करने से हनुमान जी अत्याधिक दुगना फल देते हैं | हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए आप सरल विधि से उनका स्नान कराएं अक्षत पुष्प पान 90 और अपनी श्रद्धा समान दक्षिणा संदूर अर्पण करें |
इस बार पूरे 12 वर्ष के योग बन रहा है कि इस बार की पूर्णिमा वाले दिन हनुमान जयंती आ रही है इस दिन पूजा कर भक्त विशेष लाभ उठा सकता है और मनवांछित फल हनुमान जी से पा सकता है |
माना जाता है कि जिस की कुंडली में हनुमान जी सिनेमा के विराजमान हो जाते हैं तो अन्य जितने भी उपग्रह हैं वह भी अपनी दशा त्याग कर शुभ फल देना प्रणाम करते हैं | इसलिए जिस भी भक्तों ने हनुमान जी को इस दिन रिछारिया तो हनुमान जी सदैव उनकी रक्षा करते हैं और हर कार्य में उनका साथ देते हैं|
सबसे सरल माध्यम हनुमान जी को प्रसन्न करना का यह है कि राम नाम इससे बड़ा कोई उपाय तंत्र यंत्र मंत्र नहीं है जो भक्त सच्चे मन से हनुमान जी के समक्ष बैठकर राम नाम का जाप करता है हनुमान जी उस पर प्रसन्न होकर इतनी कृपा करते हैं जिसका वर्णन करना इन शब्दों में भी संभव नहीं है | तो इसीलिए मेरा अपने आप से यह आपके समक्ष निवेदन है कि आप हनुमान जी के समक्ष बैठकर राम-राम गायन करें तो फिर देखिए आपके जीवन में सिर्फ मंगल ही मंगल होगा आपके जीवन में सभी आधी व्याधि कष्ट का निवारण हो जाएगा इस बात का हम को पूर्णता विश्वास है |
अगर अगर आप और बिजी है अथवा किसी अन्य प्रकार की जानकारी चाहते हैं तो नीचे के दिए हर प्रकार के लिंक को कॉपी कर के पढ़ सकते हैं | इसे अन्य अपने मित्रों के साथ भी शेयर करें
Must read
- Mangal Bhawan Amangal Haari Lyrics (Ramayan Title Song)
- Sankat ne ghera hai lyrics
- Hanuman Jayanti 2023 पर बदल रही है इन 4 राशियों की किस्मत जरूर पढ़ें
- Hanuman Jayanti 2023: किस तरह पूजा करें हनुमान जी कि इस जयंती पर ?
- Hanuman jayanti 2023: मात्र यह पुष्प अर्पण करने से होंगे हनुमान जी प्रसन्न
- बजरंग बाण पाठ | Bajrang Baan lyrics
- हनुमान मंत्र | Hanuman mantra in hindi
- जय जय जय हनुमान जी राम राम | jai jai jai hanuman ji ram ram Lyrics
- श्री हनुमानद्वादशनाम स्तोत्रम् | Hanuman Dwadash Naam Stotram
- पंचमुखी हनुमान कवच | Panchmukhi Hanuman Kavach
- श्री हनुमान मंगलवार व्रत कथा | Shri Hanuman Mangalwar Vrat Katha