Skip to content
Home » दो एकम दो | Do Ekam Do Lyrics

दो एकम दो | Do Ekam Do Lyrics

दो एकम दो | Do Ekam Do Lyrics :->यह सुंदर mata rani भजन भक्ति भावना को बढ़ाने वाला है | कृपया ऐसे भजन के अपने  परिवार और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें धन्यवाद|

दो एकम दो | Do Ekam Do Lyrics

चाहे जितनी उम्र हमारी
पर माँ के है बच्चे सारे
आओ याद करे पहाड़ा वाली को
गिन कर आज पहाड़े

दो एकम दो दो दुनी चार
प्रेम से बोलो मैया जी की है जय जयकार

दो एकम दो दो दूनी चार
प्रेम से बोलो मैया जी की है जय जयकार
दो तिया छ दो चौके आठ
देखो जी देखो जी
मेरी मैया जी के ठाठ

दो एकम दो दो दूनी चार
हो मैया की महिमा है बड़ी महान
जयकारे से गूंजता है सारा जहान
जयकारे से गूंजता है सारा जहान
शेरावाली मैया तेरी ऊँची है शान
बच्चों को ममता को देती वरदान
बच्चों को ममता को देती वरदान
लाल है बिंदिया लाल है चुनरिया

जय हो चुनरिया जय हो
लाल है बिंदिया लाल है चुनरिया
लाली करे कमाल

चोला लाल मैया का चोला लाल लाल लाल
चोला लाल मैया का चोला लाल लाल लाल

दो एकम दो दो दुनी चार
प्रेम से बोलो मैया जी की है जय जयकार

दो पन्जे दस दो छक्के बारह
भक्तो को मैया ने दिया सहारा

दो एकम दो दो दूनी चार
प्रेम से बोलो मैया जी की जय जयकार
शक्ति की ज्योति देवो ने लगाई
शक्ति की शक्ति ने धूम मचाई
शक्ति की शक्ति ने धूम मचाई
भरते है पानी देवताओं के राजा
राजा इंद्र ने बाल्टी मंगाई
राजा इंद्र ने बाल्टी मंगाई
भैरव करते है निगरानी

जय हो भैरव करते है निगरानी

लेकर हाथ में भाला लाल लाल
हो चोला लाल मैया का चोला लाल लाल लाल
हो चोला लाल मैया का चोला लाल लाल लाल
हो बोलो
दो एक्म दो दो दुनी चार
प्रेम से बोलो मैया जी की है जय जयकार

दो सत्ते चौदह दो अठे सोलह
मैया जी के भजनों मे तन मन डोला

दो एकम दो दो दुनी चार
प्रेम से बोलो मैया जी की है जय जयकार

पवन देव ने आके रसोई बनाई
सूरज की किरणों ने अग्नि जलाई
सूरज की किरणों ने अग्नि जलाई
चंद्रमा की चांदनी ने किया है उजाला
तारी सितारों ने थाली सजाई
उजाला
तारो सितारों ने थाली सजाई
तारो सितारों ने थाली सजाई
शेरावाली के भरे भंडारे
जय हो
शेरावाली के भरे भंडारे
करती है मालामाल लाल लाल
चोला लाल मैया का चोला लाल लाल लाल
चोला लाल मैया का चोला लाल लाल लाल
दो एक्म दो दो दनी चार
प्रेम से बोलो मैया जी की है जय जयकार

दो एक्म दो दो दुनी चार
प्रेम से बोलो मैया जी की है जय जयकार
दो नव्वे अठरह दो दहे बीस
शक्ति के चरणों मे झुक जाए शीश
दो एक्म दो दो दूनी चार
प्रेम से बोलो मैया जी की है जय जयकार
प्रेम से बोलो मैया जी की है जय जयकार
प्रेम से बोलो मैया जी की है जय जयकार
प्रेम से बोलो मैया जी की है जय जयकार

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देखें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!