Skip to content
Home » अब सौंप दिया इस जीवन | Ab saump diya is jeevan 

अब सौंप दिया इस जीवन | Ab saump diya is jeevan 

अब सौंप दिया इस जीवन | Ab saump diya is jeevan  :->krishan bhajan, krishan bhajan lyrics

Album:Main Atma Hoon
Singer : Vandana Bhardwaj
Music :Kishore
Label : Brijwani Cassettes
Produced By : Sajal

अब सौंप दिया इस जीवन | Ab saump diya is jeevan 

अब सौंप दिया इस जीवन का, सब भार तुम्हारे हाथों में
है जीत तुम्हारे हाथों में, और हार तुम्हारे हाथों में

मेरा निश्चय बस एक यही, एक बार तुम्हे पा जाऊं मैं
अर्पण करदूँ दुनिया भर का सब प्यार तुम्हारे हाथों में

जो जग में रहूँ तो ऐसे रहूँ, ज्यों जल में कमल का फूल रहे
मेरे सब गुण दोष समर्पित हों, करतार तुम्हारे हाथों में

यदि मानव का मुझे जनम मिले, तो तव चरणों का पुजारी बनू
इस पूजक की एक एक रग का हो तार तुम्हारे हाथों में

जप जब संसार का कैदी बनू, निष्काम भाव से करम करूँ
फिर अंत समय में प्राण तजूं, निरंकार तुम्हारे हाथों मे

Read Also- यह भी जानें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!