इस तरह ही करें इस बार सावन सोमवार के व्रत  59 दिनों का हुआ महीना

इस वर्ष सावन का महीना 1 महीने का नहीं लेकिन बढ़कर 59 जनों का हो गया है

2 महीने तक चलने वाला यह सावन का महीना अपने आप में खास तब बन जाता है जब इसके भीतर मलमास और खरमास आ जाता है

कुल मिलाकर इस बार 8 सोमवार के व्रत बन रहे हैं|

इस बार जो संयोग बन रहा है यह कुल 17 वर्ष के बाद बन रहा है

सावन 2023 के महीने में पढ़ने वाले सोमवार के व्रत

सावन के महीने में पहला सोमवार का व्रत 10 जुलाई सावन के महीने में दूसरा सोमवार व्रत 17 जुलाई सावन अधिक मास का पहला 24 जुलाई सावन अधिक मास का दूसरा व्रत 31 जुलाई

सावन अधिक मास का 30 अगस्त 2023 सावन मास का चौथ का व्रत 14 अगस्त 2023 सावन अधिक मास का तीसरा व्रत 21 अगस्त 2023 अधिक मास का चौथा व्रत 28 अगस्त 2023

कृपया इस बात  को ध्यान रखें कि अगर आप मलमास से सावन के व्रत का प्रारंभ ना करें

इससे आपको दोष लग सकता है हो सके तो ऊपर बताएगी तिथियों के बता दें कि आप अपने सावन के सोमवार के व्रत का नियम ले|