जानिए शिवलिंगा पर   कोनसी वास्तु अर्पण  करने से क्या लाभ 

       दूध :- दूध अर्पित करने से आरोग्य की प्राप्ति होती है।

शहद:-  शहद चढ़ाने शिवलिंग पर  रूप और सौंदर्य प्राप्त होता है। वाणी में मिठास रहती है।

दही:- दही अर्पित करने से हमें जीवन में हर्ष और उल्लास की प्राप्ति होती है।

शक्कर:- शिवलिंग पर शक्कर चढ़ाने से सुख – समृद्धि और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है।

ईत्र:- शिवलिंग पर ईत्र चढ़ाने से धर्म की प्राप्ति होती हैं।

चंदन:- शिवलिंग पर चंदन चढ़ाने से समाज में यश और मान-सम्मान की प्राप्ति होती है।

केशर:- शिवलिंग पर केशर अर्पित करने से दाम्पत्य जीवन सुखमय होता है

केसर :- केसर अर्पित करने से दाम्पत्य जीवन सुखमय होता है

भांग:-  शिवलिंग पर भांग चढ़ाने से हमारे समस्त पाप समस्त बुराइयां दूर होती हैं।

तिल:-  तिल चढ़ाने से पापों समस्त रोगो का नाश होता है।

चावल:- चावल चढ़ाने से धन और सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है।

गेहूं- शिवलिंग पर गेहूं चढ़ाने से वंश वृद्धि होती है,

गन्ने का रस:-  गन्ने का रस शिवलिंग पर चढ़ाने से समस्त पारिवारिक सुखो की प्राप्ति होती है

धतूरे:-  धतूरे से पूजन करने पर भगवान शंकर सुयोग्य पुत्र प्रदान करते हैं,

धतूरे:-  धतूरे से पूजन करने पर भगवान शंकर सुयोग्य पुत्र प्रदान करते हैं,