Raksha bandhan 2023 : रक्षा बंधन की थाली में क्या रखें

Raksha Bandhan वाली थाली में क्या-क्या रखें:-

* सबसे पहले पीतल की लोटा  मिल जाए तो बहुत शुभ और जो भी आपके पास है उसको ले|

* सबसे पहले उसमें एक  टीका रखें| जिसमें की एक चंदन का और दूसरा रोली का टीका होगा  और उसमें थोड़े से चावल रखें साबित जोकि टीके के बाद उसके ऊपर लगाना होता है|

* उसके बाद उसमें एक मौली रखें|

* उसके बाद उसमें मिठाई रखें

* एक दीया  मैं एक कपूर रखें|

* और दिया प्रज्वलित करने के लिए उस थाली में एक माचिस भी अवश्य रख ले|

* पूजा वाली थाली में एक नारियल अवश्य रखें

* पूजा वाली थाली में एक नारियल अवश्य रखें

पूजा वाली थाली में किन-किन चीजों का प्रयोग होता है वह सारी चीजों के बारे में बताते हुए आपको विराम करते हैं